Dark Mode
  • day 00 month 0000
RTDC Hotel Khadim: ‘खादिम’ अब ‘अजयमेरू’ , लम्बे समय से की जा रही थी मांग

RTDC Hotel Khadim: ‘खादिम’ अब ‘अजयमेरू’ , लम्बे समय से की जा रही थी मांग

RTDC Hotel Khadim:  अजमेर के सरकारी होटल ‘खादिम’, जो 45 सालों से शहर की पहचान का हिस्सा रहा है, का नाम बदलकर ‘अजयमेरू’ कर दिया गया है। राजस्थान पर्यटन विभाग के इस होटल के नाम परिवर्तन का आदेश आरटीडीसी की मैनेजिंग डायरेक्टर सुषमा अरोड़ा ने जारी किया।

 

नाम बदलने की पुरानी मांग

अजमेर उत्तर से विधायक और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी लंबे समय से इस होटल का नाम बदलने की मांग कर रहे थे। उनका तर्क था कि ‘अजयमेरू’ नाम अजमेर के गौरवशाली इतिहास को बेहतर तरीके से दर्शाता है। अजमेर एक वीरो का शहर रहा है जिन्होंने अपने देश के लिए बहुत बलिदान दिए है। बता दे अजमेर के पृथ्वी राज चौहान ने अपना साम्राज्य दिल्ली तक फैला लिया था

 

‘खादिम’ से ‘अजयमेरू’ का सफर

‘खादिम’ का मतलब सेवक होता है, जो सूफी संत ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की वजह से दिया गया था। अब इसे ‘अजयमेरू’ नाम दिया गया, जिसका अर्थ है ‘अजय दुर्ग’ या ‘अजेय पर्वत’। कहा जाता है कि इस क्षेत्र को सातवीं सदी में अजयराज चौहान ने बसाया था।

 

बीजेपी का ऐतिहासिक नामों पर जोर

बीजेपी लंबे समय से इस होटल के साथ-साथ अजमेर का नाम ‘अजयमेरू’ करने की मांग करती रही है। उनका दावा है कि यह नाम पृथ्वीराज चौहान के समय से है, जिसे मुस्लिम शासकों ने बदल दिया था।

 

सरकार ने हाल में बदले हैं कई नाम

यह पहली बार नहीं है जब किसी ऐतिहासिक स्थल का नाम बदला गया हो। हाल ही में केंद्र सरकार ने अंडमान और निकोबार की राजधानी पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलकर ‘श्री विजयपुरम’ कर दिया। राजस्थान में भी बीजेपी सरकार ने कई सड़कों और स्थानों के मुस्लिम नाम बदले हैं।

 

नाम बदलने पर विवाद

नाम बदलने के फैसले पर कुछ लोग इसे सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का प्रयास मानते हैं, जबकि अन्य इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताते हैं। अजमेर के इस बदलाव ने भी ऐसी ही बहस छेड़ दी है।   

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?