Dark Mode
  • day 00 month 0000
KGF फेम एक्टर हरीश राय का निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान

KGF फेम एक्टर हरीश राय का निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान

कन्नड़ (Kannada) फिल्म इंडस्ट्री के फेमस और दिग्गज एक्टर हरीश राय (Harish Rai) का निधन हो गया है। कैंसर से जूझ रहे 63 वर्षीय हरीश ने इलाज के दौरान गुरुवार को अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर की मौत से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री स्तब्ध है।

 

कर्नाटक डिप्टी सीएम शिव कुमार (Shuv Kumar) ने एक्टर हरीश राय के निधन पर X पर पोस्ट शेयर कर अपनी संवेदनाए जाहिर कीं। शिव ने बताया कि हरीश का अचानक इस दुनिया को अलविदा कह चले जाना इंडस्ट्री के लिए कितनी बड़ी क्षति है। उन्होंने लिखा, 'कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध खलनायक हरीश राय के निधन की खबर बेहद दुखद है। हरीश राय कैंसर से पीड़ित थे, और उनके निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। 

 

कन्नड़ एक्टर और KGF एक्टर हरीश राय लंबे समय से गले के कैंसर से जूझ रहे थे। पिछले कुछ महीनों से हरीश राय का स्वास्थ्य गिरता चला गया था। बीमारी से इन्फेक्शन उनके पेट तक फैल गई थी, जिससे उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती चली गई। पेट में पानी भर जाने के कारण उनकी हालात और गंभीर हो गई। उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में साझा कर बताया था कि उनके लिए ये वक्त कितना मुश्किल था।

 

कन्नड़ फिल्म एक्टर हरीश राय ने अपने लंबे करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया था और दर्शकों के बीच अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने टीवी और थिएटर में भी शानदार काम किया। फिल्म जगत के साथ-साथ उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कई सितारों ने कहा कि हरीश राय जैसे कलाकार बहुत कम होते हैं, जिन्होंने सादगी और अभिनय दोनों को एक साथ जिया।

 

कन्नड़ एक्टर हरीश राय ने अपने लंबे करियर में कन्नड़, तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई यादगार भूमिकाएं निभाईं। 'ओम', 'समारा', 'बैंगलोर अंडरवर्ल्ड', 'जोड़ी हक्की', 'राज बहादुर', 'संजू वेड्स गीता', 'स्वयंवर', 'नल्ला' और 'केजीएफ' के दोनों अध्यायों में उनके सशक्त अभिनय को हमेशा याद किया जाएगा। हरीश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि केजीएफ की शूटिंग के दौरान गले के कैंसर से पीड़ित थे।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?