फिल्म ‘हक’ की रिलीज़ को मिली मंजूरी, इंदौर हाई कोर्ट ने शाहबानो की बेटी की याचिका की खारिज
-
Shweta
- November 6, 2025
इंदौर हाई कोर्ट का बड़ा फैसला
बॉलीवुड की चर्चित bollywood film ‘हक’ (Haq Movie) को लेकर उठे विवाद पर अब अदालत ने अपना फैसला सुना दिया है। Indore High Court ने शाहबानो की बेटी सिद्दीकी बेगम खान द्वारा दायर की गई याचिका को खारिज कर दिया है, जिससे इस haq movie की रिलीज़ का रास्ता पूरी तरह साफ हो गया है। यह फैसला बुधवार को सुनाया गया, जब अदालत ने मंगलवार को इस पर सुनवाई पूरी कर निर्णय सुरक्षित रख लिया था।
याचिका में शाहबानो की बेटी की आपत्ति
शाहबानो की बेटी सिद्दीकी बेगम का आरोप था कि haq movie में उनकी मां शाहबानो के जीवन से जुड़े कई घटनाक्रमों को बिना अनुमति और गलत तथ्यों के साथ दिखाया गया है। उन्होंने कहा था कि फिल्म निर्माताओं ने shahbano case को विकृत रूप में पेश किया है, जिससे उनकी मां की छवि को नुकसान पहुंच सकता है। इसी आधार पर उन्होंने Indore High Court से फिल्म की रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की थी।
निर्माताओं का पक्ष और अदालत की प्रतिक्रिया
bollywood film ‘हक’ के निर्माता जंगली पिक्चर्स की ओर से अधिवक्ता ऋतिक गुप्ता और अजय बगड़िया ने अदालत में तर्क दिया कि यह फिल्म पूरी तरह से एक काल्पनिक कहानी है। उन्होंने कहा कि फिल्म का मकसद किसी व्यक्ति, धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं है, बल्कि समाज में महिलाओं के अधिकारों और न्याय की बात को सामने लाना है। अदालत ने इन दलीलों को स्वीकार किया और कहा कि haq movie किसी ऐतिहासिक दस्तावेज या जीवनी पर आधारित नहीं है, इसलिए इस पर रोक लगाने का कोई कानूनी आधार नहीं बनता। इस प्रकार Indore High Court ने याचिका को खारिज कर दिया।
फिल्म की रिलीज़ डेट तय
अब जब Indore High Court ने याचिका को निरस्त कर दिया है, तो haq movie की रिलीज़ में कोई बाधा नहीं रही। Emraan Hashmi और यामी गौतम स्टारर यह bollywood film 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में यामी गौतम ने इमरान हाशमी की पत्नी का किरदार निभाया है, जबकि इमरान एक ऐसे पति के रूप में दिखेंगे जो धार्मिक आड़ लेकर तलाक और पितृसत्तात्मक समाज की जटिलताओं को उजागर करता है।
‘हक’ की कहानी और सामाजिक संदेश
haq movie की कहानी 1980–90 के दशक के भारत पर आधारित है, जब shahbano case जैसे मुकदमों ने देश में महिला अधिकारों और तलाक के कानूनों पर नई बहस को जन्म दिया था। फिल्म की नायिका शाजिया बानो (यामी गौतम) एक मुस्लिम महिला है, जिसे उसका पति अब्बास खान (इमरान हाशमी) तीन तलाक देकर छोड़ देता है। अब्बास अपने फैसले को धर्म की आड़ में सही ठहराने की कोशिश करता है, लेकिन शाजिया अदालत का दरवाजा खटखटाती है और अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ती है।
समाज में उठाएगा बड़ा सवाल
इस bollywood film के माध्यम से निर्देशक ने यह दिखाने की कोशिश की है कि महिलाओं के अधिकार और समानता किसी भी धर्म या समाज से ऊपर हैं। haq movie न केवल shahbano case की झलक पेश करती है, बल्कि यह भी बताती है कि कैसे उस दौर की महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाई। अदालत का यह फैसला न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की जीत माना जा रहा है, बल्कि यह भी संकेत देता है कि कला के माध्यम से सामाजिक मुद्दों पर खुली चर्चा होनी चाहिए।
Indore High Court के इस निर्णय के बाद haq movie अब बिना किसी कानूनी बाधा के सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। shahbano case पर आधारित इस bollywood film से उम्मीद की जा रही है कि यह समाज में महिला सशक्तिकरण और न्याय की दिशा में नई सोच पैदा करेगी।
यह भी पढ़ें - बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले खिसका, शो को मिला 1 महीने का एक्सटेंशन
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..