कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता, एक्ट्रेस ने बेटे को दिया जन्म
-
Anjali
- November 7, 2025
बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब माता-पिता बन चुके हैं। आज सुबह कैटरीना कैफ बनी मां और उन्होंने एक हेल्दी बेबी बॉय को जन्म दिया। इस गुड न्यूज की जानकारी खुद कपल ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ शेयर की। दोनों ने अपने पोस्ट में लिखा, “हमारी खुशियों का बंडल आ गया है, बहुत सारा प्यार और ग्रैटिट्यूड के साथ हम अपने बेबी बॉय का स्वागत करते हैं।” अब पूरा बॉलीवुड Katrina Kaif और Vicky Kaushal baby के जन्म की बधाइयों से गूंज उठा है।
शादी के चार साल बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बने माता-पिता
कैटरीना कैफ बनी मां और विक्की कौशल पिता बने, ये पल कपल के फैंस के लिए किसी त्यौहार से कम नहीं। शादी के चार साल बाद दोनों ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। 7 नवंबर 2025 को मुंबई के एक प्राइवेट अस्पताल में कैटरीना कैफ ने अपने बेटे को जन्म दिया। इस बात की पुष्टि खुद कपल ने अपने Instagram पोस्ट के जरिए की। पोस्ट पर लिखा था , हमारी खुशियों की सौगात आ गई है… ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं।" यह पोस्ट देखते ही फैंस और बॉलीवुड स्टार्स ने कपल को बधाइयों से भर दिया।
सोशल मीडिया पर Katrina Kaif Vicky Kaushal baby की खबर हुई वायरल
जैसे ही कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने अपने बेटे के जन्म की खबर शेयर की, सोशल मीडिया पर #KatrinaKaif और #VickyKaushal ट्रेंड करने लगे। बॉलीवुड कपल की इस पोस्ट पर मनीष पॉल, गुनीत मोंगा और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों ने बधाई दी। मनीष पॉल ने लिखा – “आप दोनों और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई।” वहीं, फैंस भी लगातार कमेंट कर रहे हैं – "Finally Katrina Kaif baby is here!" इस खबर के बाद कैटरीना कैफ बनी मां और विक्की कौशल पिता बने सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले टॉपिक बन गए हैं।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी बनी मिसाल
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की लव स्टोरी भी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। दोनों की पहली मुलाकात 2019 में हुई थी, जब विक्की कौशल ने एक चैट शो में मज़ाक-मज़ाक में कैटरीना कैफ को प्रपोज किया था। उसी वक्त से फैंस को लगा कि कुछ खास चल रहा है। दोनों ने दिसंबर 2021 में राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी। उनकी शादी उस वक्त की सबसे चर्चित सेलिब्रिटी वेडिंग बनी थी। अब चार साल बाद इस बॉलीवुड कपल ने पैरेंटहुड की नई यात्रा शुरू की है और कैटरीना कैफ बनी मां की खबर ने फैंस को इमोशनल कर दिया है।
कैटरीना कैफ प्रेग्नेंसी की चर्चा और बेटे के जन्म की पुष्टि
कई महीनों से कैटरीना कैफ प्रेग्नेंसी की चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर थी। सितंबर 2025 में कपल ने खुद पुष्टि की थी कि वे अपने पहले बच्चे का इंतजार कर रहे हैं। तब से ही फैंस बेसब्री से “Katrina Kaif Vicky Kaushal baby” के आने का इंतजार कर रहे थे। आज आखिरकार वो पल आ गया है जब कैटरीना कैफ बनी मां और विक्की कौशल पिता बने। अब दोनों का घर खुशियों से भर गया है।
बॉलीवुड कपल के लिए फैंस की बधाइयों की बौछार
बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के पोस्ट पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। हर फैन यही कह रहा है कि “विक्की और कैटरीना अब पूरी तरह से ब्लेस्ड हैं।” Katrina Kaif Vicky Kaushal baby की झलक पाने के लिए अब फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन संभव है कि कपल जल्द अपने बेटे का चेहरा न दिखाए, क्योंकि ज्यादातर सेलेब्स अब अपने बच्चों की प्राइवेसी को प्राथमिकता देते हैं।
फैंस बोले – अब पूरा हुआ बॉलीवुड का ड्रीम कपल
फैंस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अब सच में एक “कम्प्लीट फैमिली” बन गए हैं। किसी ने लिखा – “कैटरीना कैफ बनी मां, और विक्की कौशल पिता बने – अब ये दोनों सबसे प्यारे बॉलीवुड कपल हैं।” यह खबर आज पूरे दिन सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट चैनलों पर छाई रही। Katrina Kaif Vicky Kaushal baby से जुड़ी हर नई अपडेट पर फैंस की नजरें टिकी हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2426)
- अपराध (163)
- मनोरंजन (441)
- शहर और राज्य (340)
- दुनिया (1038)
- खेल (454)
- धर्म - कर्म (771)
- व्यवसाय (193)
- राजनीति (597)
- हेल्थ (209)
- महिला जगत (57)
- राजस्थान (572)
- हरियाणा (80)
- मध्य प्रदेश (74)
- उत्तर प्रदेश (291)
- दिल्ली (336)
- महाराष्ट्र (211)
- बिहार (358)
- टेक्नोलॉजी (225)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (133)
- शिक्षा (126)
- नुस्खे (97)
- राशिफल (431)
- वीडियो (1054)
- पंजाब (40)
- ट्रैवल (26)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (100)
- उत्तराखंड (28)
- तेलंगाना (3)
- छत्तीसगढ (11)
- गुजरात (23)
- हिमाचल प्रदेश (4)
- पश्चिम बंगाल (15)
- असम (2)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (4)
- त्योहार (65)
- लाइफ स्टाइल (65)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..