JEE एडवांस्ड परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान, 18 मई को होगी परीक्षा, देखें पूरा शेड्यूल
- Anjali
- December 2, 2024
JEE Advanced Exam 2025: आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की तरफ से जेईई एडवांस्ड परीक्षा (JEE Advanced Exam) की तारीख का ऐलान किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, जेईई एडवांस्ड परीक्षा रविवार, 18 मई 2025 को होगी। संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) की तरफ से बताया गया है कि परीक्षा में दो पेपर (पेपर 1 और पेपर 2) होंगे, जिनकी अवधि तीन घंटे की होगी। जिन उम्मीदवारों ने इसके लिए रजिस्टर किया था वो आधिकारिक वेबसाइट jeedv.ac.in पर जाकर हर जानकारी ले सकते हैं। जेईई एडवांस्ड का पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा, और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। पिछली बार ये परीक्षा 26 मई को आयोजित की गई थी, इस बार करीब एक हफ्ते पहले की तारीख बताई गई है।
इस बार हुए हैं ये बदलाव
अबकी बार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं। पहले बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए अटेंप्ट की संख्या को दो से बढ़ाकर तीन कर दिया था, हालांकि कुछ ही दिनों बाद इस फैसले को वापस ले लिया गया। यानी तीसरा अटेंप्ट देने वालों को निराश होना पड़ेगा। बोर्ड की तरफ से फैसला लिया गया था कि 2013 से पहले जो मानदंड अपना जा रहे थे, उन्हें फिर से बहाल किया जा रहा है। यानी एक अक्टूबर 2000 से पहले पैदा हुए उम्मीदवार परीक्षा में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि एससी-एसटी और बाकी आरक्षित उम्मीदवारों को पांच साल तक की छूट दी गई है।
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
बता दें कि जेईई एडवांस्ड की ये परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट में सुबह 9 से 12 तक एग्जाम होगा और इसके बाद दोपहर 2:30 से लेकर शाम 5:30 तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसीलिए लगातार आप वेबसाइट को फॉलो करते रहें। यहां एग्जाम से जुड़ी तमाम तरह की और जानकारियां भी आपको मिलती रहेंगीं। आईआईटी कानपुर की तरफ से जेईई एडवांस्ड का सिलेबस पहले ही जारी कर दिया गया था। जिन उम्मीदवारों ने जेईई मैन की परीक्षा पास की है, वही इस एडवांस्ड परीक्षा को दे सकते हैं। सभी उम्मीदवारों को दोनों पाली की परीक्षाएं देना अनिवार्य है।
जेईई मेन में 2,50,000 के भीतर रैंक जरूरी
जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए जेईई मेन में उम्मीदवारों की रैंक टॉप 2,50,000 के भीतर होनी चाहिए। इसमें GEN-EWS को 10%, OBC-NCL को 27%, SC को 15%, ST को 7.5% का रिजर्वेशन मिलेगा। शेष 40.5% सीटें सभी के लिए ओपन होंगी। इन पांच श्रेणियों में से प्रत्येक में PwD उम्मीदवारों के लिए 5% क्षैतिज आरक्षण उपलब्ध है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (458)
- अपराध (62)
- मनोरंजन (173)
- शहर और राज्य (170)
- दुनिया (194)
- खेल (143)
- धर्म - कर्म (187)
- व्यवसाय (84)
- राजनीति (290)
- हेल्थ (64)
- महिला जगत (25)
- राजस्थान (169)
- हरियाणा (37)
- मध्य प्रदेश (22)
- उत्तर प्रदेश (94)
- दिल्ली (102)
- महाराष्ट्र (74)
- बिहार (27)
- टेक्नोलॉजी (94)
- न्यूज़ (47)
- मौसम (27)
- शिक्षा (39)
- नुस्खे (11)
- राशिफल (72)
- वीडियो (257)
- पंजाब (7)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..