Dark Mode
  • day 00 month 0000
स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स की सेहत पर नासा ने दिया अपडेट, वायरल तस्वीर से बढ़ी लोगों की चिंता

स्पेस में फंसीं सुनीता विलियम्स की सेहत पर नासा ने दिया अपडेट, वायरल तस्वीर से बढ़ी लोगों की चिंता

Sunita Williams : अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर बढ़ती चिंताओं के बीच, नासा ने हाल ही में बयान जारी कर यह स्पष्ट किया है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर मौजूद सभी अंतरिक्ष यात्रियों का स्वास्थ्य सही और स्थिर है। NASA के अंतरिक्ष संचालन मिशन निदेशालय के प्रवक्ता जिमी रसेल ने डेली मेल को बताया कि ISS पर मौजूद सभी NASA अंतरिक्ष यात्रियों का नियमित चिकित्सा मूल्यांकन किया जाता है और विशेषज्ञ फ्लाइट सर्जन उनकी निगरानी करते हैं।

 

कैसी है सुनीता विलियम्स की तबीयत?
अंतरिक्ष एजेंसी का यह बयान मीडिया रिपोर्टों के बीच आया है जिसमें दावा किया गया है कि अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर लंबे समय तक रहने के बाद विलियम्स स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही हैं। नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर रहते हुए पेपरोनी पिज़्ज़ा बनाते हुए नजर आ रही हैं, जिसमें ऐसा लग रहा है कि उनका वजन काफी कम हो गया है। सिएटल स्थित एक पल्मोनोलॉजिस्ट के अनुसार, विलियम्स तस्वीर में "दुबली" दिख रही हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय तक बहुत अधिक ऊंचाई पर रहने के कारण होने वाले तनाव का सामना करना पड़ रहा है।

 

सुनीता विलियम्स की सेहत पर सवाल क्यों
नासा की तबीयत को लेकर सिएटल स्थित पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. विनय गुप्ता ने जानकारी दी। उन्होंने डेलीमेल डॉट कॉम से कहा कि जब आप लंबे समय से बहुत अधिक ऊंचाई पर रहते हैं तो दबाव की वजह से आप प्राकृतिक तनाव का अनुभव करते हैं। इसी वजह से तस्वीर में सुनीता विलियम्स के गाल धंसे हुए दिख रहे हैं। ऐसा तब होता है जब आपका शरीर का वजन घट जाता है। विलियम्स और उनके साथी अंतरिक्ष यात्री बैरी विल्मोर जून से ही ISS पर हैं। यह आठ दिवसीय ISS मिशन होना था, लेकिन स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान की खराबी के कारण इसे महीनों तक खींचना पड़ा। अंतरिक्ष यात्री अब अगले साल फरवरी में घर लौटेंगे।

 

सुनीता विलियम्स की तस्वीर देख चिंतित हुए लोग
हाल ही में सुनीता विलियम्स की एक तस्वीर वायरल हुई थी। तस्वीर में देखा जा सकता है कि वो अपने दोस्तों के साथ पिज्जा और चिप्स खा रही हैं। हालांकि, सुनीता विलियम्स की तस्वीर को देखकर काफी लोग चिंतित हैं। उनकी शरीर में कैलोरी काफी कम हो चुकी है, जिसकी वजह से उनका वजन काफी घट गया है।

 

अंतरिक्ष से लौटते ही बीमार पड़ा वैज्ञानिक
26 अक्टूबर को, NASA के एक अंतरिक्ष यात्री - क्रू-8 का हिस्सा, ISS पर लगभग आठ महीने की तैनाती से लौटने के बाद अस्पताल में भर्ती हुआ था। NASA के अनुसार, अंतरिक्ष यात्री मैथ्यू डोमिनिक, माइकल बैरेट, जीनेट एप्स और रोस्कोस्मोस अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर ग्रेबेनकिन को एक साथ फ्लोरिडा के एसेंशन सेक्रेड हार्ट पेंसाकोला ले जाया गया। अस्पताल में चिकित्सा मूल्यांकन के बाद, एहतियात के तौर पर अंतरिक्ष यात्रियों में से एक को निगरानी में रखा गया। हालांकि, नासा ने कहा कि चालक दल के सदस्य की चिकित्सा गोपनीयता की रक्षा के लिए अंतरिक्ष यात्री के विवरण का खुलासा नहीं किया गया।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?