
सुप्रीम कोर्ट का आवारा कुत्तों पर फैसला बदलने के आसार? CJI गवई के बयान से डॉग लवर्स में उम्मीद
-
Anjali
- August 13, 2025
सुप्रीम कोर्ट का आवारा कुत्तों पर हालिया फैसला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। एक तरफ डॉग लवर्स और पालतू जानवर अधिकार के समर्थक हैं, जो इस आदेश को लेकर नाराज़ हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसको सही मानते हैं। इस बीच CJI गवई ने इस मामले पर गौर करने और कोर्ट का बयान देने का आश्वासन देकर नई उम्मीद जगा दी है।
दिल्ली-NCR में आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाकर शेल्टर भेजने के सुप्रीम कोर्ट केस के आदेश ने बहस छेड़ दी है। CJI गवई बयान के बाद डॉग लवर्स का कहना है कि यह कुत्ता सुरक्षा कानून और पालतू जानवर अधिकार के खिलाफ है। उनका मानना है कि आवारा कुत्तों पर फैसला मानवीय तरीके से होना चाहिए।
जानकारी के अनुसार, एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट के पुराने आदेश का हवाला दिया, जिसमें सभी जीवों के प्रति करुणा बरतने की बात कही गई थी और कुत्ता सुरक्षा कानून के तहत बिना वजह कुत्तों को मारने पर रोक थी। इस पर CJI गवई ने कहा कि वे इस सुप्रीम कोर्ट केस को देखेंगे।
सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त को आदेश दिया कि दिल्ली-NCR के सभी आवारा कुत्तों को 8 हफ्तों में शेल्टर होम में रखा जाए। साथ ही चेतावनी दी गई कि कोई भी व्यक्ति या संगठन इस काम में बाधा डालेगा तो सख्त कार्रवाई होगी। इस आदेश से डॉग लवर्स और पालतू जानवर अधिकार कार्यकर्ता नाराज़ हैं।
फैसले के विरोध में अब बॉलीवुड सेलेब्स भी सामने आए हैं। जाह्नवी कपूर, जॉन अब्राहम और कई एक्टर्स ने सुप्रीम कोर्ट केस को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है। उनका कहना है कि सामुदायिक कुत्ते शहर की पहचान और इंसानों के साथी हैं, इसलिए आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने के बजाय मानवीय तरीके से उनकी सुरक्षा की जानी चाहिए। वहीं, जॉन अब्राहम ने CJI गवई को पत्र लिखकर सुप्रीम कोर्ट केस की समीक्षा करने की अपील की।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..