Dark Mode
  • day 00 month 0000
Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी का उपवास आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Ahoi Ashtami 2024: अहोई अष्टमी का उपवास आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त

Ahoi Ashtami 2024:  अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami)का व्रत (fast) आज यानि 24 अक्टूबर को रखा जाएगा। यह व्रत मुख्यतः माताओं (mothers)द्वारा रखा जाता है, जो संतान की भलाई के लिए निर्जला उपवास (Nirjala fast) रखती हैं। इस दिन उपवास के बाद शाम को वह अहोई माता ( Ahoi Mata) की पूजा (worshiping) करके अपने व्रत का समापन करती हैं। यह व्रत माता और पुत्र के रिश्ते को ज्यादा मजबूत (stronger)बनाता है। वहीं माताएं अपनी संतान के लिए सुख (happiness), समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति की कामना करता है।

 

इस दिन किस देवी की होती है पूजा
महिलाएं (Women) आज गुरुवार को अहोई अष्टमी व्रत रखेंगी। जो हर साल कार्तिक मास (Kartik month) की कृष्ण पक्ष (Krishna Paksha) की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस व्रत का उद्देश्य संतानों (children)की दीर्घायु, स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना करना है। पौराणिक मान्यता के अनुसार इस दिन माताएं माता पार्वती (Parvati) की अहोई (Ahoi) स्वरूप में पूजा करती हैं। और अपनी संतान के लिए खुशियों (happiness) और कल्याण की प्रार्थना करती हैं।

 

क्या है व्रत का सही मुहूर्त
अहोई अष्टमी (Ahoi Ashtami)के दिन अहोई माता (Ahoi Mata) की पूजा की जाती है। उन्हें स्याहो माता भी कहा जाता है। स्याहू माता (Syaho Mata) को माता पार्वती का स्वरुप में ही माना जाता है। इस दिन स्त्रियां निर्जला रहकर अपनी संतान की सुख समृद्धि और उन्नति (prosperity and progress)की कामना के लिए व्रत रखती हैं। अहोई अष्टमी पूजन (Ahoi Ashtami Puja) के लिए 1 घंटे 26 मिनट का ही मुहूर्त है। जानते हैं अहोई अष्टमी पूजा का शुभ मुहूर्त
मुहूर्त का शुभ चौघड़िया (auspicious Chaughadiya) के अनुसार सुबह 6 :27 मिनट से 7 : 51 मिनट तक रहेगा वहीं चल चौघड़िया सुबह लगभग 10 :40 मिनट से 12 :05 मिनट तक और लाभ चौघड़िया सुबह 12 :05 मिनट से 1 :29 मिनट तक साथ ही अमृत चौघडिया दोपहर में 1 :29 मिनट से करीब 2 :53 मिनट तक रहेगा। आपको बता दें कि सभी मुहूर्त के अनुसार (according)आप माता अहोई (Mata Ahoi) की पूजा कर सकते हो।

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?