Dark Mode
  • day 00 month 0000
एशिया कप 2025 में भारत की जीत की हैट्रिक, ओमान को 21 रनों से हराया

एशिया कप 2025 में भारत की जीत की हैट्रिक, ओमान को 21 रनों से हराया

एशिया कप 2025 का आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला अबु धाबी में खेला गया, जहां India vs Oman के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई। इस मैच में भारत ने ओमान को 21 रन से हराया और एशिया कप 2025 भारत की जीत की हैट्रिक पूरी की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 188 रन बनाए और ओमान को 189 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में ओमान की टीम 167 रन ही बना सकी।

 

संजू सैमसन की दमदार पारी

 

इस मैच में भारत ने ओमान को हराया तो उसका बड़ा श्रेय संजू सैमसन को जाता है। उन्होंने शानदार 56 रनों की पारी खेली। उनकी इस इनिंग की बदौलत एशिया कप 2025 भारत की जीत और भी खास बन गई। वहीं, अभिषेक शर्मा ने 38 रन की तेज पारी खेलकर योगदान दिया। निचले क्रम पर तिलक वर्मा और अक्षर पटेल ने भी अहम रन जोड़े, जिससे स्कोर 188 तक पहुंचा।

 

ओमान की चुनौतीपूर्ण बल्लेबाजी

 

189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए India vs Oman मैच में ओमान की शुरुआत अच्छी रही। जतिंदर सिंह और आमिर कलीम ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई। कलीम ने अर्धशतक जमाया और मिर्जा ने भी शानदार 51 रन बनाए। लेकिन आखिर में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी की और भारत ने ओमान को 21 रन से हराया।

 

अर्शदीप सिंह का ऐतिहासिक रिकॉर्ड

 

इस मुकाबले में एक और बड़ा पल देखने को मिला जब अर्शदीप सिंह ने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे किए। वह इस फॉर्मेट में 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बने। उनकी इस उपलब्धि ने एशिया कप 2025 भारत की जीत को और ऐतिहासिक बना दिया।

 

भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव

 

एशिया कप में भारत की हैट्रिक वाली इस जीत में भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए थे। जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती को आराम दिया गया और उनकी जगह अर्शदीप व हर्षित राणा को शामिल किया गया। हर्षित राणा ने भी अहम समय पर विकेट चटकाकर भारत ने ओमान को हराया का रास्ता साफ किया।

 

सुपर-4 में पाकिस्तान से भिड़ंत

 

इस जीत के साथ ही एशिया कप में भारत की हैट्रिक हो गई है और टीम इंडिया आत्मविश्वास से लबरेज होकर सुपर-4 में पहुंच चुकी है। अब 21 सितंबर को India vs Oman के बाद भारत का अगला मुकाबला पाकिस्तान से होगा। वहीं, ओमान की टीम तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

 

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

 

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?