Dark Mode
  • day 00 month 0000
India on Kashmir Issue : कश्मीर मुद्दे पर भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी, UNGA की बैठक में बोले राजीव शुक्ला

India on Kashmir Issue : कश्मीर मुद्दे पर भारत की पाकिस्तान को खरी-खरी, UNGA की बैठक में बोले राजीव शुक्ला

India on Kashmir Issue : भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान कश्मीर (Kashmir Issue) सहित कई मुद्दों को लेकर कई बार भारत पर जुबानी हमले करता रहा है। हाल ही में पाकिस्तान ने लाहौर (Air Pollution in Lahore) में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के लिए भी भारत को जिम्मेदार ठहराया था। अब भारत ने पाकिस्तान के इस आरोप पर कड़ा जवाब दिया है। कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला (Rajya Sabha MP Rajeev Shukla) ने यूनजीए (UNGA) की बैठक में भारत का पक्ष रखा।

 

पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल पर लगाया कश्मीर मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप

शुक्ला ने संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर के मुद्दे को अनावश्यक रूप से उठाने के लिए पाकिस्तान के बार-बार के प्रयासों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) को जमकर आड़े हाथ लेते हुए कहा कि पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल (Pakistan Delegation) लगातार कश्मीर मुद्दे को उठाने की कोशिश करता है। साथ ही गलत जानकारी फैलाता है, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।

 

ये भी पढ़ें- BRICS में शामिल होने में देर क्यों कर रहा सऊदी अरब? आखिर क्या है बड़ी वजह

 

राजीव शुक्ला बोले- जम्मू कश्मीर चुनाव में लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में किया मतदान

राज्यसभा सांसद ने कहा कि एक बार फिर पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल ने इस मंच का इस्तेमाल झूठ और फर्जी जानकारी फैलाने के लिए किया है। शुक्ला ने कहा कि झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाना इस प्रतिनिधिमंडल की आदत बन गई है। यहां तक कि यह प्रतिनिधिमंडल यूएन (United Nations) के इस मंच पर भी झूठ बोलता है। उन्होंने इसे लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि वास्तविक लोकतांत्रिक देश अलग तरह से काम करते हैं। हाल ही में जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में करवाए गए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में वहां के लोगों ने रिकॉर्ड संख्या में मतदान किया। चाहे कितने भी झूठ फैलाए जाए, लेकिन जमीनी हकीकत नहीं बदलेगी।

 

ये भी पढ़ें- मालदीव में भारत का UPI सिस्टम लागू, जानें मुइज्जू ने क्या लिया फैसला

 

विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे के लिए न करें यूएन के मंच का इस्तेमाल- शुक्ला

शुक्ला ने पाकिस्तान के प्रतिनिधिमंडल से आग्रह करते हुए कहा कि वह अपने विभाजनकारी राजनीतिक एजेंडे के लिए संयुक्त राष्ट्र के मंच का इस्तेमाल करने की बजाय इस मंच में अधिक रचनात्मक रूप से शामिल हो। कांग्रेस नेता ने इसके साथ ही यह भी कहा कि भारत (India) गलत सूचना के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र के अभियान का समर्थन करना जारी रखेगा।

 

ये भी पढ़ें- फिर गरमा सकता है ईवीएम हैक का मुद्दा, अब एलन मस्क बने वजह

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?