Elon Musk on EVM Hack : फिर गरमा सकता है ईवीएम हैक का मुद्दा, अब एलन मस्क बने वजह
- Neha Nirala
- October 19, 2024
Elon Musk on EVM Hack : हरियाणा और जम्मू कश्मीर के बाद अब झारखंड-महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव (Jharkhand-Maharashtra Election) के साथ ही कई राज्यों में विधानसभा और लोकसभा के उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की जा चुकी है। नवंबर माह में इसके लिए वोटिंग (Election Voting) करवाई जाएगी, जबकि अभी चुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस बीच अमेरिकी उद्योगपति और तकनीकी विशेषज्ञ एलन मस्क (Elon Musk) के बयान ने एक बार फिर से ईवीएम हैक (EVM Hack) के मुद्दे को गरमा दिया है। एलन मस्क की इसी टिप्पणी को आधार बनाकर कांग्रेस (Congress) भी चुनाव आयोग (Election Commission of India) से सवाल पूछ रही है।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने विपक्ष के आरोपों को बताया निराधार
दरअसल कांग्रेस समेत कई अन्य विपक्षी दल कई बार इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानि ईवीएम को हैक किए जाने और इसके जरिए चुनाव मतगणना (Vote Counting) में गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगा चुके हैं। हालांकि केंद्रीय निर्वाचन आयोग भी इन आरोपों को निराधार बताते हुए यह स्पष्ट कर चुका है कि ईवीएम क्योंकि एक एल्गोरिदम पर काम करती है, इसलिए इसे हैक कर पाना संभव नहीं है। लेकिन एलन मस्क के बयान ने देश की राजनीति में फिर से हलचल तेज कर दी है।
ये भी पढ़ें- Maharashtra Election : महायुति में 260 सीटों पर सहमति
एलन मस्क बोले- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से जुड़ा होता है ईवीएम, हैक करना संभव
एलन मस्क ने एक बयान में कहा कि मैं एक टेक्निशियन हूं और मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि ईवीएम से वोटिंग नहीं होनी चाहिए क्योंकि ईवीएम हैक किया जा सकता है। उन्होंने आगे कहा कि ईवीएम कंप्यूटर प्रोग्रामिंग से जुड़ा होता है और इसे हैक करना संभव है। एलन मस्क का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि वे अमेरिकी बिजनेसमैन होने के साथ ही लगातार वैज्ञानिकों के साथ अलग-अलग प्रॉजेक्ट पर काम करते रहते हैं।
कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर लिखा- क्या मस्क भी गलत बोल रहे हैं ?
एलन मस्क के इस बयान के बाद अब कांग्रेस ने फिर से इस मुद्दे को सोशल मीडिया पर उठाना शुरू कर दिया है। कांग्रेस के कुछ नेताओं ने एक्स पर लिखा- ईवीएम हैक किया जा सकता है... अब बताइए क्या मस्क भी गलत बोल रहे हैं ?
ये भी पढ़ें- Sameer Wankhede की राजनीति में एंट्री, शिवसेना शिंदे गुट से लड़ सकते हैं चुनाव
एलन मस्क ने पहले भी ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब एलन मस्क ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए हों। इससे पहले इसी साल जून में एलन मस्क ने कहा था कि ईवीएम हैक हो सकता है, तब भारत में लोकसभा चुनाव चल रहे थे। तब कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया, तो बीजेपी (BJP) की तरफ से चंद्रशेखर ने बयान दिया था कि हमारे यहां इंटरनेट कनेक्टेड ईवीएम नहीं हैं जिन्हें हैक किया जा सके। अगर ईवीएम इंटरनेट से कनेक्टेड होतीं तो इन्हें हैक किया जा सकता था। उस समय तो यह मामला आया-गया हो गया था, लेकिन अब यह मुद्दा फिर से जोर पकड़ सकता है।
ये भी पढ़ें- महायुति सरकार ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, शरद पवार को दे डाली चुनौती
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..