Dark Mode
  • day 00 month 0000
Maharashtra Election : महायुति में 260 सीटों पर सहमति, अखिलेश यादव बोले- हम कम सीटों पर भी संतुष्ट होने वाले लोग

Maharashtra Election : महायुति में 260 सीटों पर सहमति, अखिलेश यादव बोले- हम कम सीटों पर भी संतुष्ट होने वाले लोग

Maharashtra Election : महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। प्रदेश में एक तरफ जहां चुनावी रैलियों का आगाज हो चुका है, वहीं दूसरी तरफ राजनीतिक दलों में गठबंधन (Political Alliance) को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के सहयोग वाले महायुति गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र (Maharashtra) में कुल 288 विधानसभा सीटें हैं। इसमें से महायुति गठबंधन में 260 सीटों को लेकर सहमति बन गई है, बाकि 28 सीटों के बंटवारे को लेकर गठबंधन में मंथन चल रहा है।

 

महा विकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं

उधर दूसरी ओर कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना के सहयोग वाले महाविकास अघाड़ी गठबंधन (Maha Vikas Aghadi) में चुनाव से पहले ही सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है। इस बीच महाराष्ट्र के धुले में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान अपने संबोधन में केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उन्होंने वादा किया था कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। अगर मेरा डेटा गलत नहीं है, तो हमारे पड़ोसी देश हमसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और वहां कोई भूखा नहीं है। उनसे ज्यादा भुखमरी (Hunger) हमारे देश में है। लोकसभा चुनाव में हार के बाद बीजेपी (BJP) हताश है। सपा प्रमुख ने आगे कहा कि उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) की मूर्ति के निर्माण में भी भ्रष्टाचार किया। महाराष्ट्र की जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

 

अखिलेश यादव बोले- हम कम सीटों पर भी संतुष्ट हो जाने वाले लोग

वहीं चुनावी रैली के बाद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) यहां मीडिया से भी रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की। अखिलेश ने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने महा विकास अघाड़ी में 12 सीटें मांगी हैं। हमारे पास पहले से ही 2 विधायक हैं। हम वो लोग हैं जो कभी-कभी कम सीटों से भी संतुष्ट हो जाते हैं।

 

संजय राउत के बयान पर नाना पटोले ने प्रतिक्रिया देने से किया इनकार

दूसरी ओर शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत (Shivsena UBT Leader Sanjay Raut) के बयान पर महाराष्ट्र कांग्रेस (Maharashtra Congress) के प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि संजय राउत के नेता उद्धव ठाकरे हैं। हमारे नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी हैं और एनसीपी (एससीपी) के नेता शरद पवार हैं। सीट बंटवारा समिति में न शरद पवार, न ही उद्धव ठाकरे, मल्लिकार्जुन खड़गे और न ही राहुल गांधी मौजूद रहें, लेकिन इन नेताओं के आदेश पर समिति का गठन किया गया है। हमारे नेताओं के प्रति वास्तविकता हमारी जिम्मेदारी है और हम वह कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि संजय राउत क्या करते हैं, इस पर हम कुछ नहीं बोलना चाहते।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?