Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत ने 6 विकेट से कुचला पाकिस्तान, गिल-अभिषेक की जोड़ी बनी पाक गेंदबाजों की आफत

भारत ने 6 विकेट से कुचला पाकिस्तान, गिल-अभिषेक की जोड़ी बनी पाक गेंदबाजों की आफत

दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए India vs Pakistan Super-4 मुकाबले में भारत की 6 विकेट से जीत हुई। रविवार को खेले गए इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऐसा तूफान मचाया कि पाकिस्तानी गेंदबाजों की एक न चली। 172 रनों का लक्ष्य कभी आसान नहीं माना जाता, लेकिन गिल की तूफानी पारी और अभिषेक शर्मा बैटिंग के दम पर टीम इंडिया ने महज 18.5 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। यह एशिया कप 2025 भारत की जीत का वह लम्हा था जिसे क्रिकेट फैंस लंबे वक्त तक याद रखेंगे।

 

जानकारी के मुताबिक इस India vs Pakistan Super-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 5 विकेट पर 171 रन बनाए। साहिबजादा फरहान ने शानदार 58 रनों की पारी खेली, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने समय-समय पर विकेट चटकाकर रनगति पर रोक लगा दी। कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे ने बेहतरीन गेंदबाजी की। दुबे ने 2 विकेट चटकाए। इसके बाद जब भारतीय बल्लेबाजी शुरू हुई तो पावरप्ले में ही मैच का रुख बदल गया और भारत की 6 विकेट से जीत लगभग तय हो गई।

 

ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दी। गिल की तूफानी पारी और अभिषेक शर्मा बैटिंग ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को पस्त कर दिया। गिल ने 28 गेंदों पर 47 रन बनाए जबकि अभिषेक ने सिर्फ 39 गेंदों में 74 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनकी बैटिंग में 5 छक्के और 6 चौके शामिल थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी की। यही साझेदारी इस मुकाबले की असली गेम-चेंजर साबित हुई। नतीजा यह हुआ कि एशिया कप 2025 भारत की जीत का जश्न स्टेडियम में गूंज उठा।

 

पाकिस्तानी गेंदबाज इस बार भी बेबस दिखे। शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ जैसे स्टार गेंदबाज भी भारतीय बल्लेबाजों पर काबू नहीं पा सके। फैंस का कहना था कि इस India vs Pakistan Super-4 मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों का तबला बन गया, क्योंकि गिल और अभिषेक दोनों छोर से चौके-छक्कों की बरसात कर रहे थे। इस ताबड़तोड़ अंदाज के चलते भारत की 6 विकेट से जीत बेहद आसान हो गई और पाकिस्तानी टीम का मनोबल टूट गया।

 

अभिषेक शर्मा का यह मैच ऐतिहासिक रहा। अपनी पारी के दौरान उन्होंने इंटरनेशनल टी20 करियर में सबसे तेज 50 छक्के पूरे करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने यह मुकाम सिर्फ 331 गेंदों में हासिल किया, जबकि वेस्टइंडीज के एविन लुईस ने 366 गेंदों में यह उपलब्धि पाई थी। यानी अभिषेक शर्मा बैटिंग ने ना केवल पाकिस्तान को हराया बल्कि एक बड़ा कीर्तिमान भी रच डाला। इससे एशिया कप 2025 भारत की जीत और भी खास हो गई।

 

इससे पहले ग्रुप चरण में भी भारत ने पाकिस्तान को हराया था और अब सुपर-4 में भारत की जीत के साथ यह साबित हो गया कि टीम इंडिया इस बार खिताब की सबसे मजबूत दावेदार है। अभी बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले बाकी हैं लेकिन इस India vs Pakistan Super-4 जीत से टीम इंडिया ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर लगातार कह रहे हैं कि गिल की तूफानी पारी और अभिषेक शर्मा बैटिंग की बदौलत पाकिस्तान को एक हफ्ते में दूसरी बार हराना एशिया कप के इतिहास का बड़ा पल है।

 

 ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From
You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?