Dark Mode
  • day 00 month 0000
वोट चोरी के खिलाफ आज INDIA ब्लॉक का पावर शो, राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से EC दफ्तर तक मार्च

वोट चोरी के खिलाफ आज INDIA ब्लॉक का पावर शो, राहुल गांधी के नेतृत्व में संसद से EC दफ्तर तक मार्च

राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज बड़ा वोट चोरी विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। INDIA ब्लॉक पावर शो में राहुल गांधी संसद मार्च की अगुवाई करेंगे और EC दफ्तर तक मार्च में करीब 300 सांसदों का प्रदर्शन होगा। संसद से चुनाव आयोग तक रैली सुबह 11:30 बजे संसद भवन के मकर द्वार से शुरू होकर परिवहन भवन होते हुए EC दफ्तर पहुंचेगी। इस INDIA गठबंधन विरोध मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी समेत 25 से अधिक दलों के नेता शामिल होंगे।

 

राहुल गांधी के नेतृत्व में मार्च का मकसद वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन करना है। उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा कि "वोट चोरी लोकतंत्र पर हमला है।" इसी के तहत उन्होंने एक वेब पोर्टल लॉन्च कर डिजिटल वोटर लिस्ट की पारदर्शिता की मांग की। संसद से EC दफ्तर तक विरोध यात्रा को विपक्ष ने लोकतंत्र बचाने की लड़ाई बताया है। राहुल ने मांग की कि डिजिटल वोटर लिस्ट सार्वजनिक हो और राजनीतिक दलों व जनता को डेटा का ऑडिट करने का अधिकार मिले।

 

कांग्रेस का आरोप है कि कर्नाटक के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में 1,00,250 फर्जी वोट मिले हैं। इसमें 11,965 डुप्लीकेट वोटर, 40,009 फर्जी पते, 10,452 बल्क वोटर और 4,132 अमान्य फोटो वाले वोटर शामिल हैं। वोट चोरी विरोध प्रदर्शन में इन आंकड़ों को मुख्य मुद्दा बनाया जा रहा है। INDIA ब्लॉक पावर शो में विपक्ष का दावा है कि यही वजह है कि राहुल गांधी संसद मार्च और EC दफ्तर तक मार्च जरूरी है।

 

चुनाव आयोग ने वोट चोरी के खिलाफ प्रदर्शन के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि या तो राहुल गांधी शपथ पत्र में सबूत दें या माफी मांगें। बीजेपी ने भी विपक्ष पर संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करने का आरोप लगाया और इसे हार से पहले की बौखलाहट बताया। इसके बावजूद INDIA गठबंधन विरोध मार्च अपने तय समय पर निकाला जाएगा।

 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले संसद से EC दफ्तर तक विरोध यात्रा को विपक्षी एकजुटता का बड़ा संदेश माना जा रहा है। कांग्रेस और आरजेडी ने बिहार में लागू SIR प्रक्रिया का विरोध करते हुए कहा कि बड़े पैमाने पर वोट चोरी हुई है और कई नेताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं। तेजस्वी यादव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका देकर पारदर्शिता और निष्पक्षता की मांग की है।

 

चुनाव आयोग का कहना है कि 1 से 10 अगस्त तक किसी भी राजनीतिक दल ने औपचारिक आपत्ति नहीं दी, लेकिन विपक्ष का दावा है कि करोड़ों मतदाताओं के नाम हटा दिए गए हैं। इसी मुद्दे को लेकर आज का वोट चोरी विरोध प्रदर्शन, INDIA ब्लॉक पावर शो, राहुल गांधी संसद मार्च और EC दफ्तर तक मार्च विपक्ष के लिए लोकतंत्र की रक्षा का बड़ा अभियान बन गया है।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?