Dark Mode
  • day 00 month 0000
भारत के समर्थन में चीन ने ट्रंप के टैरिफ बम पर किया करारा वार

भारत के समर्थन में चीन ने ट्रंप के टैरिफ बम पर किया करारा वार

भारत के समर्थन में चीन (China in support of India) खुलकर सामने आया है और डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ बम (Donald Trump tariff bomb) पर तीखा हमला किया है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के फैसले के बाद चीन ने इस कदम को व्यापारिक उपायों का दुरुपयोग बताया। जानकारी के मुताबिक चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन हमेशा से टैरिफ (tariff) के दुरुपयोग का विरोध करता आया है और इस पर उसका रुख स्पष्ट और स्थायी है।


डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर भारत से आने वाले सामानों पर कुल 50% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। उनका कहना है कि भारत रूस से तेल खरीद में चीन के काफी करीब है। इस पर भारत के समर्थन में चीन (China in support of India) ने कहा कि यह कदम अमेरिका की ट्रंप की ट्रेड पॉलिसी (Trump trade policy) का गलत इस्तेमाल है। पहला 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू हो चुका है, जबकि दूसरा 25% टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा।
व्हाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ बम (Donald Trump tariff bomb) का ऐलान करते हुए ट्रंप ने कहा कि अभी भारत पर टैरिफ लगाए सिर्फ 8 घंटे हुए हैं, आगे और भी सेकेंडरी प्रतिबंधों की बाढ़ आएगी। जब उनसे पूछा गया कि चीन (China) और तुर्की भी रूस से तेल खरीद रहे हैं, फिर सिर्फ भारत पर इतना बड़ा कदम क्यों, तो ट्रंप ने कहा कि आगे आप और कड़े कदम देखेंगे। इस पर भारत के समर्थन में चीन (China in support of India) ने अमेरिका पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

अमेरिका (America) ने रूसी तेल आयात को लेकर भारत पर 50%, चीन पर 30% और तुर्की पर सिर्फ 15% टैरिफ लगाया है। इस भेदभाव को लेकर भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह फैसला न केवल अनुचित है बल्कि अन्यायपूर्ण और अविवेकपूर्ण भी है। भारत-चीन व्यापार संबंध (India-China Trade Relations) के संदर्भ में चीन (China) ने साफ किया कि वह भारत के साथ खड़ा है और चीन का अमेरिका पर हमला (China attacks America) सिर्फ सिद्धांतों के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार में निष्पक्षता के लिए है।

 विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की तेल खरीद बाजार की परिस्थितियों और 1.4 अरब लोगों की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखकर की जाती है। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ बम (Donald Trump tariff bomb) का यह कदम गलत संदेश देता है। भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा, और इस मुद्दे पर उसे भारत के समर्थन में चीन (China in support of India) जैसे बड़े साझेदार का साथ मिला है।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें - The India Moves

Frequently Asked Questions

Q.1 डोनाल्ड ट्रंप का ‘टैरिफ बम’ क्या है?
Ans.- डोनाल्ड ट्रंप ने भारत समेत कई देशों के सामानों के आयात-निर्यात पर ज्यादा टैक्स लगाना है, जिसे टैरिफ बम कहा जाता है।

Q.2 चीन ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ बम पर क्या प्रतिक्रिया दी?
Ans.- चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि- चीन हमेशा से टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध करता आया है और इस पर उसका रुख स्पष्ट और स्थायी है।


Q.3 भारत को चीन का समर्थन क्यों मिला?
Ans.- भारत को चीन का समर्थन सिर्फ सिद्धांतों के लिए नहीं, बल्कि वैश्विक व्यापार में निष्पक्षता के लिए अहम है।

Q.4 चीन और भारत की साझा व्यापार नीति क्या है?
Ans.- दोनों देशों के बीच साझा व्यापार नीति का आधार निवेश संरक्षण, कराधान क्षमता में सुधार, और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने से तय होता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?