
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर लगाया 50% टैरिफ, शेयर बाजार में मचा हड़कंप
-
Renuka
- August 7, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर भारत-अमेरिकी व्यापारिक संबंधों (India-US trade relations) में तनाव बढ़ा दिया है। बुधवार को ट्रंप ने भारत पर पहले से लगे 25% टैरिफ को बढ़ाकर कुल 50% कर दिया है। अमेरिका का मानना है कि यह कदम ऐसे समय में आया है जब भारत रूस से लगातार सस्ता कच्चा तेल और हथियार खरीद रहा है। ट्रंप ने पहले चेतावनी दी थी कि अगर भारत ने रूस से व्यापार नहीं रोका, तो उसे अतिरिक्त टैरिफ का सामना करना पड़ेगा और अब उन्होंने इसे लागू कर दिया है।
शेयर बाजार पर ट्रंप टैरिफ का असर
बता दें कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस फैसले का सीधा असर भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) पर देखने को मिल रहा है। पहले से ही बाजार में ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff ) को लेकर अस्थिरता बनी हुई थी और अब जब टैरिफ को डबल कर दिया गया है, तो सेंसेक्स और निफ्टी में तेज गिरावट आ सकती है। शेयर बाजार में गिरावट (Indian stock market) पहले ही नजर आने लगी है और निवेशकों के सेंटिमेंट पर इसका गहरा असर पड़ा है। जिन कंपनियों का बड़ा कारोबार अमेरिका में है, उनके शेयर सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं।
भारत ने ट्रंप के फैसले को बताया अनुचित
बताया जा रहा कि भारत सरकार ने अमेरिका के ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff ) कदम को अनुचित, अन्यायपूर्ण और असंगत करार दिया है। भारत का कहना है कि जो कार्य उसने अपने राष्ट्रीय हितों के लिए किए हैं, वही कार्य दुनिया के अन्य देश भी कर रहे हैं। फिर केवल भारत को ही क्यों निशाना बनाया जा रहा है? भारत ने स्पष्ट किया है कि वह अपने हितों की सुरक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा और इस तरह के दबाव को स्वीकार नहीं करेगा। जानकारों का कहना है कि इसके चलते भारत अमेरिकी व्यापारिक संबंध (India-US trade relations) भी तनावपूर्ण हो सकते है।
किन सामानों पर होगा ट्रंप टैरिफ असर
ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) का 50 फीसदी टैरिफ भारत (50% tariff on India) पर सबसे बड़ा प्रभाव उन सेक्टर्स पर पड़ेगा जो अमेरिका को भारी मात्रा में निर्यात करते हैं। इनमें कपड़ा, जूते, डायमंड-ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा और ऑटो सेक्टर शामिल हैं। इन उद्योगों की कंपनियों के शेयर बाजार में टूटने की संभावना अधिक है क्योंकि उनका मुनाफा और बिक्री दोनों प्रभावित होंगे। अमेरिका में भारत का बड़ा व्यापार है, और इस टैरिफ के बाद उसका संतुलन बिगड़ सकता है।
टैरिफ की टाइमलाइन और ट्रंप की रणनीति
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने पहले 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 7 अगस्त से लागू हो गया। इसके बाद उन्होंने 6 अगस्त को एक और 25% अतिरिक्त टैरिफ का ऐलान किया, जो अब 27 अगस्त से प्रभावी होगा। यानी कुल मिलाकर भारत पर 50% टैरिफ (50% tariff on India) लागू हो जाएगा। ट्रंप की ये रणनीति "सेकेंडरी टैरिफ" की है, जो रूस से व्यापार करने वाले साझेदारों पर दबाव बनाने के लिए है। आश्चर्य की बात यह है कि चीन पर ट्रंप ने टैरिफ लागू करने से पहले 90 दिन की रोक लगाई है, लेकिन भारत पर सीधे सख्ती कर दी गई है।
क्या बदलेगा भारत-अमेरिका का रिश्ता?
माना जा रहा है कि भारत अमेरिकी व्यापारिक संबंध (India-US trade relations) इन नए घटनाक्रमों के चलते तनावपूर्ण हो सकते हैं। एक तरफ भारत को आर्थिक झटका मिल रहा है, दूसरी ओर अमेरिका पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख को लगातार बुलावा भेज रहा है, जिससे रणनीतिक समीकरण भी बदलते नजर आ रहे हैं।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1879)
- अपराध (138)
- मनोरंजन (305)
- शहर और राज्य (337)
- दुनिया (776)
- खेल (360)
- धर्म - कर्म (569)
- व्यवसाय (169)
- राजनीति (543)
- हेल्थ (177)
- महिला जगत (50)
- राजस्थान (448)
- हरियाणा (56)
- मध्य प्रदेश (54)
- उत्तर प्रदेश (207)
- दिल्ली (227)
- महाराष्ट्र (150)
- बिहार (149)
- टेक्नोलॉजी (173)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (95)
- शिक्षा (107)
- नुस्खे (73)
- राशिफल (346)
- वीडियो (1043)
- पंजाब (32)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (74)
- उत्तराखंड (4)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (1)
- गुजरात (3)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
- झारखंड (2)
- ओडिशा (0)
- त्योहार (4)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..