Dark Mode
  • day 00 month 0000
Aaj ka Rashifal, 08 February 2025 : पढ़े 08 फरवरी का राशिफल, इन राशियों के लिए शनि रहेगा अच्छा

Aaj ka Rashifal, 08 February 2025 : पढ़े 08 फरवरी का राशिफल, इन राशियों के लिए शनि रहेगा अच्छा

Aaj ka Rashifal, 08 February 2025 : आज 08 फरवरी 2025, शनिवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।

 

मेष (Aries)

मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है और आप अपने घर परिवार के कामों पर पूरा ध्यान देंगे और सुख-सुविधाओं की वस्तुओं में भी इजाफा होता दिखेगा। आज आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मिलने आ सकता है, आपके मन में सुख शांति बनी रहेगी। इसके अलावा गृहस्थ जीवन में भी समस्याएं बढ़ेगी, लेकिन बड़े सदस्यों की मदद से वह आसानी से दूर हो जाएगी। वहीं आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी।


वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन आत्मविश्वास से भरपूर रहने वाला है, रोजगार की तरफ कदम बढ़ा रहे लोगों को अच्छी सफलता मिलेगी। वहीं आपको अपने कामों पर पूरा ध्यान देना होगा और आपको शिक्षा में अच्छे परिणाम मिलेंगे। साथ ही आपकी पेट संबंधित समस्याएं बढ़ सकती हैं, आपको गलत तरीके से धन कमाने से बचना होगा। इसके अलावा आप बेवजह किसी बात को लेकर क्रोध न करें।


मिथुन (Gemini)
आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए किसी कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है, आपका कोई पुराना मुद्दा सुलझेगा। वहीं आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको अपने पिताजी की सेहत पर पूरा ध्यान देना होगा, इसी के चलते जीवनसाथी के लिए आप ही सरप्राइज गिफ्ट लेकर आ सकते हैं।


कर्क (Cancer)
कर्क राशि के लोगों के लिए आज का दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला रहेगा। आपको किसी विशेष व्यक्तियों से मिलने का मौका मिलेगा, कार्य क्षेत्र में आप नियमों का उल्लंघन न करें, नहीं तो उसके लिए आपको दंड भी मिल सकता है। साथ ही आपको किसी नई संपत्ति की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। इसके अलावा आपको अपने मन में कोई भी ऐसी बात नहीं रखनी है, जिससे कि आपका मन परेशान होगा।


सिंह (Leo)
सिंह राशि के व्यक्तियों के लिए आज का दिन परोपकार के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाला रहेगा, आप अपने अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे। आज आपको सामाजिक क्षेत्र में कोई बड़ा पद मिल सकता है साथ ही आपका कोई गुप्त शत्रु आपकी छवि को खराब करने की कोशिश करेंगा। वहीं आप धन को लेकर किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। आप परिवार के सदस्यों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे पारिवारिक समस्याएं भी दूर होंगी।


कन्या (Virgo)
कन्या राशि के जातकों के लिए आज का दिन समस्याओं भरा रहने वाला है और आपको अपने व्यापार में भी कुछ कमियों को दूर करने की आवश्यकता है। अपने परिवार के सदस्यों में चल रही अनबन को आप बातचीत के जरिए दूर करने की कोशिश करें। कोई डिसीजन आपको जल्दबाजी में लेने से बचना होगा, आपके अंदर ऊर्जा अधिक रहने के कारण एक से अधिक आय के सोर्सो को जोड़ने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा आपके परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन हो सकता है।


तुला (Libra)
आज का दिन तुला राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, व्यापार में आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलने से आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। साथ ही आपको अपनी सेहत को ध्यान में रखकर कोई यात्रा करनी होगी, नहीं तो आपकी सेहत गड़बड़ा सकती है। आपको अपनी वाणी व व्यवहार को बनाए रखना होगा, युवाओं को अपने कामों पर पूरा फोकस करना होगा। वहीं आप किसी की कही सुनी बातों पर भरोसा ना करें।


वृश्चिक (Scorpio)
आज के दिन वृश्चिक राशि के लोगों की कोई आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, आपको किसी पुराने इन्वेस्टमेंट से अच्छा लाभ मिलेगा। वहीं आपका मित्र आपके लिए कोई सरप्राइज लेकर आ सकता है और आपको किसी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। घर को लेकर कई विचार आपके दिमाग में आएंगे, लेकिन आपको किसी को धन उधार देने से बचना होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति की आपसे खटपट होने की संभावना है।


धनु (Sagittarius)
धनु राशि के जातकों को अपने करियर पर ध्यान देना होगा, आज आपकी संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी, लेकिन आपको धन को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। वहीं संतान के भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आज के दिन आप किसी से यदि कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आपको भी व्यर्थ के झगड़े झंझटों में पडने से बचना होगा।


मकर (Capricorn)
मकर राशि के लोगों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहने वाला है, आपके चारों ओर का माहौल अच्छा रहेगा, क्योंकि आप परिवार में यदि किसी सदस्य को कोई सलाह देंगे, तो वह उस पर अमल अवश्य करेंगे। वहीं बिजनेस के कामों को लेकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं और आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति काफी रुचि रहेगी। इसके अलावा परिवार के सदस्य आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे, आप कोई महत्वपूर्ण जानकारी कहीं बाहर लीक ना होने दे।

 

ये भी पढ़े- Mahakumbh 2025 Naga Sadhu : नागा साधुओं के क्या है 17 श्रृंगार, क्यों पहनते है रुद्राक्ष की माला


कुंभ (Aquarius)
आज के दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए बेहतर रहने वाला है और आपको अपने कार्य क्षेत्र में परिणाम अच्छे मिलेंगे। आज किया हुआ कोई डिसीजन आपके लिए अच्छा रहेगा, जिससे आपकी अपने काम के प्रति भी रुचि जागृत हो सकती है। वहीं आपके परिवार में कोई सदस्य आपसे धन उधार मांग सकता है। साथ ही आपको अपने कामों पर एकाग्र होकर जुटना होगा, विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई में कुछ समस्या आ सकती है।


मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन स्वास्थ्य के लिहाज से कुछ कमजोर रहने वाला है और आपके कामों में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आप परेशान रहेंगे। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मनोरंजन के कामों में व्यतीत करेंगे, आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। वहीं व्यापार में आपके कुछ प्रतिद्वंदी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, जिनसे आपको बचना होगा। इसके अलावा परिवार में किसी सदस्य को कोई पुरस्कार मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?