Dark Mode
  • day 00 month 0000
Aaj ka Rashifal, 11 March 2025 : आज बनेगा मंगल का विशेष योग, इन राशि वालों के लिए रहेगा लाभदायक

Aaj ka Rashifal, 11 March 2025 : आज बनेगा मंगल का विशेष योग, इन राशि वालों के लिए रहेगा लाभदायक

Aaj ka Rashifal, 11 March 2025 : आज 11 मार्च 2025, मंगलवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।

 

 ये भी जानें- आपकी राशि क्या है? जन्मतिथि और नाम के आधार पर जानें

 

मेष (Aries)

आज का दिन मेष राशि के जातकों के लिए अपने कार्यक्षेत्र में अपनी प्रतिभा को निखारने वाला रहने वाला है। साथ ही परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं, वहीं आपको धन की बचत करने की योजनाओं पर ध्यान देना होगा। इसके अलावा आपकी संतान को पढ़ाई- लिखाई में बड़ी सफलता मिलेगी। इसी के साथ आज के दिन आपका कोई संपत्ति से संबंधित वाद-विवाद गति पकड़ सकता है।

 

वृषभ (Taurus)

वृषभ राशि के लोगों के लिए आज के दिन कोई उपहार मिल सकता है, साथ ही आपको यदि किसी काम को लेकर कुछ चिंता थी, तो वह भी दूर होंगी। वहीं राजनीति में कार्यरत लोगों की लोकप्रियता बढ़ेगी, इसके अलावा शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से आपको सावधान रहना होगा। आज के दिन आप अपने शत्रुओं पर भी अपनी चतुर बुद्धि से आसानी से विजय प्राप्त कर सकेंगे।


मिथुन (Gemini)
आज का दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए अपने विरोधियों से सतर्क रहने वाला रहेगा। साथ ही आपके मन में खुशियां रहेंगी और आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं आज दूर होगी। साथ ही आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी और आपका कोई बड़ा लक्ष्य पूरा हो सकता है। वहीं आपके भाई या बहन के विवाह में आ रही बाधा भी दूर होगी। इसके अलावा अविवाहित जातकों के जीवन में किसी नये मेहमान की दस्तक हो सकती है।


कर्क (Cancer)
कर्क राशि के व्यक्तियों के लिए आज का दिन अपनी रुचि के साथ भगवान की भक्ति में खूब लगेगी। साथ ही आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी। साथ ही आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामो में कुछ गड़बड़ी कर सकते हैं। इसी के साथ आपको किसी अनचाही यात्रा पर जाना पड़ सकता हैं। इसके अलावा आप अपने बिजनेस के कामों को लेकर अपने पिताजी से सलाह मशवरा करेंगे। वहीं जो लोग नौकरी तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई अच्छी सूचना सुनने को मिलेगी।


सिंह (Leo)
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन अपने कार्यों में आ रही रूकावटों को दूर करेगा। साथ ही आज आप किसी बचत की योजना में ध्यान लगा सकते हैं, वहीं व्यवसाय में आपको कुछ अप्रत्याशित लाभ मिलेगा। आपके परिवार के सदस्य आज किसी मांगलिक उत्सव में जाने की तैयारी करेंगे। इसके अलावा आपका कोई रुका हुआ काम पूरा करने के लिए आप मेहनत अधिक करेंगे। वहीं आपको अपनी आय के सोर्स को बढ़ाने पर पूरा ध्यान देना होगा।

 

ये भी पढ़े- राशि क्या है? 12 राशियों की पूरी जानकारी: नाम, स्वामी ग्रह और ज्योतिषीय महत्व


कन्या (Virgo)
आज का दिन कन्या राशि के जातक जो सरकारी नौकरी की तैयारी में लगे हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। साथ ही दांपत्य जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। वहीं आपको किसी मान-सम्मान के मिलने से आपका मन खुश रहेगा, और आपको मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। इसके अलावा आपको किसी काम को समय से निपटाने की आवश्यकता है, आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना पड़े। साथ ही आपकी कुछ नया करने की मेहनत रंग लाएगी।


तुला (Libra)
आज का दिन तुला राशि के जातकों की मन की इच्छा पूरी होगी, वहीं भाई और बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। वहीं विद्यार्थीयों ने पढ़ाई-लिखाई में लापरवाही दिखाई, तो आपकी कुछ समस्याएं बढ़ सकती हैं। इसके अलावा आपके कुछ खर्चे बढ़ेंगें , जो आपकी टेंशनों को बढ़ाएंगे। इसके अलावा आज आप किसी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगे साथ ही जिससे आपका मन खुश रहेगा। इसके अलावा आपको अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियां में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी है।


वृश्चिक (Scorpio)
वृश्चिक राशि के लोगों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। वहीं आप अपने कामों में कोई परिवर्तन कर सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पहले से मजबूत होगी। इसी के साथ आपके मान-सम्मान में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। इसके अलावा परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए कहीं बाहर जा सकता है और आपने यदि किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप आसानी से पूरा कर सकेंगे।


धनु (Sagittarius)
धनु राशि के व्यक्तियों को आज के दिन कोई बड़ी जिम्मेदारी या उपलब्धि मिलेगी। साथ ही आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है, वहीं संतान की पढ़ाई-लिखाई को लेकर आपका मन परेशान रहेगा। इसके अलावा आप जीवनसाथी के लिए किसी छोटे-मोटे बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। वहीं आपको कोई काम हाथ लगने से आपकी व्याकाग्रता बढ़ेगी, साथ ही आपका कोई मित्र आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आएगा।


मकर (Capricorn)
आज का दिन मकर राशि के जातकों के लिए सुख-सुविधाओं पर ध्यान देने वाला रहेगा। वहीं वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी, आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। आझ आप किसी नए वाहन की खरीदारी कर सकते हैं। इसके अलावा आपको बिजनेस में भी बेहतर रिजल्ट मिलेंगे, साथ ही आपकी सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आप थोड़ा परेशान रहेंगे। दूसरी ओर आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। साथ ही आज के दिन भाई व बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा।


कुंभ (Aquarius)
कुंभ राशि के लोगों के लिए आज का दिन बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने वाला रहेगा, वहीं आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होगी। इसके अलावा घर-परिवार में आज का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। वहीं आपका कुछ नए लोगों से मेल-जोल बढ़ेगा, आप अपनी आय को बढ़ाने के सोर्स पर भी पूरा ध्यान देंगे। वहीं कोई विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश कर सकता है, आपकी संतान आपके लिए कोई पुरस्कार लेकर आएगी। इसके अलावा आपको किसी नई नौकरी का ऑफर आ सकता है।


मीन (Pisces)
आज का दिन मीन राशि के जातकों के लिए अपने परिवार के सदस्यों की समस्याओं को अहमियत देने वाला रहेगा। वहीं आप कार्य क्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी खबरी सुनने को मिल सकती है। इसके अलावा आपकी अपने सीनियर से अच्छी बनेगी। वहीं बिजनेस को लेकर भी आप कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं, इसके अलावा सामाजिक कार्यक्रमों से जुड़े लोगों की साख चारों और फैलेगी।

 

ये भी जानें- साल 2025 की 5 सबसे भाग्यशाली राशियां: जानिए क्या कहती है आपकी किस्मत

 

ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?