
Aaj ka Rashifal, 08 March 2025 : कैसा रहेगा आपका 08 मार्च का दिन, क्या कहता है आपका भाग्य
-
Renuka
- March 8, 2025
Aaj ka Rashifal, 08 March 2025 : आज 08 मार्च 2025, शनिवार है। वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है। हर राशि का स्वामी ग्रह होता है, ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है।
मेष (Aries)
मेष राशि के जातकों के लिए आज का दिन कुछ मिला-जुला रहने वाला है। इसके साथ ही दांपत्य जीवन में चल रही समस्याएं आपकी टेंशनों को बढ़ा सकती है। वहीं आज के दिन व्यापार में आप किसी के साथ कोई पार्टनरशिप करने से बचें। साथ ही आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता मिलने की संभावना है। आज आप अपने कामों को लेकर किसी यात्रा पर जाएंगे, जिसमें कोई प्रिय वस्तु खोने और चोरी होने का डर सताएगा। इसके अलावा आपके आस- पड़ोस में आपको किसी लड़ाई झगड़े से दूर रहना होगा।
वृषभ (Taurus)
वृषभ राशि के लोगों को आज के दिन अपने पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। वहीं आपकी माता को कोई धन संबंधित समस्या थी, तो वह भी दूर होगी। वहीं जीवन साथी को कार्यक्षेत्र में कोई प्रमोशन मिलने की संभावना है, आप किसी मकान, जमीन आदि की खरीदारी कर सकते हैं। जिसके लिए आपको धन उधार लेना पड़ सकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन मिथुन राशि के व्यक्तियों के लिए शासन का पूरा लाभ मिलने वाला रहेगा। वहीं यदि आपका कोई सरकारी काम यदि रुका हुआ था, तो उसके भी पूरे होने की संभावना है। इसके अलावा आप किसी यात्रा पर जा सकते हैं, इसी के साथ आपको संतान के संगति पर भी विशेष ध्यान देना होगा। आज के दिन आप धन से संबंधित मामलो में लापरवाही बिल्कुल ना करें। इसके अलावा आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
कर्क (Cancer)
कर्क राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है, वहीं रोजगार की तलाश में लगे लोगों को कोई अच्छी नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। इसी के साथ आपकी कुछ नया करने की इच्छा जागृत हो सकती हैं, वहीं सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। इसके अलावा आप किसी से किए हुए वादे को पूरा करेंगे और शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने की आप योजना बनाएंगे।
सिंह (Leo)
सिंह राशि के लोगों के लिए आज का दिन उत्तम संपत्ति का संकेत देने वाला रहेगा। साथ ही आपको कार्य क्षेत्र में कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आज के दिन कोई कानूनी मामला आपके लिए बेहतर रहेगा, उसमें फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। वहीं आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।
कन्या (Virgo)
आज का दिन कन्या राशि के जातकों के लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है, आपको कार्य क्षेत्र में किसी काम के लिए पुरस्कार मिल सकता है। इसके अलावा आपको यदि कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आज आप किसी काम को लेकर लापरवाही बिल्कुल ना दिखाएं। वहीं विद्यार्थियों की किसी नए कोर्स को करने की इच्छा जागृत हो सकती है।
ये भी जानें- आपकी राशि क्या है? जन्मतिथि और नाम के आधार पर जानें
तुला (Libra)
तुला राशि के व्यक्तियों के लिए आज का दिन सफलता दिलाने वाला रहेगा और सिंगल लोगों को पार्टनर से मुलाकात हो सकती है। वहीं आप किसी से कोई ऐसी बात कह सकते हैं, जिससे उनका मन परेशान रहेगा। इसके अलावा आज आप राजनीति में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं, वहीं आपके पिताजी आपको कामो को लेकर सलाह देंगें। साथ ही आपको अपनी किसी पुराने गलती से सबक लेना होगा और आप दिखावे के चक्कर में न आएं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज के दिन वृश्चिक राशि के जातकों को अपने कार्यों में कुछ कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ सकता है। आज के दिन आप पर काम का दबाव भी अधिक रहेगा। साथ ही आप अपने किसी मित्र के घर दावत पर जा सकते हैं, वहीं पारिवारिक समस्याओं को आप नजर अंदाज न करें। इसी के साथ आप किसी से धन उधार लेंगे, तो उसे वापस उतारने में आपको समस्या आएगी। वहीं विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई में आ रही समस्याओं से राहत मिलेगी।
धनु (Sagittarius)
धनु राशि के लोगों के लिए आज का दिन अपने महत्वपूर्ण कार्यों पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है। वहीं आप अपने किसी काम को लेकर अचानक यात्रा पर जा सकते हैं, बिजनेस में उतार-चढ़ाव रहने के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेंगी। साथ ही आपको जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपकी संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरी अवश्य करेंगे।
मकर (Capricorn)
मकर राशि के जातकों के लिए आज का दिन मिलाजुला रहने वाला है, आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। साथ ही आपको अपनी सहयोगियों से मन की बात कहने का मौका मिलेगा और आपका कोई पुराना लेन-देन आपके लिए समस्या बन सकता है। वहीं जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही बिल्कुल नहीं बरतनी नहीं है। वहीं आज आप दिखावे के चक्कर में आ सकते हैं, पारिवारिक जीवन में चल रही समस्याएं आज फिर से सिर उठाएंगे। आपका रूका हुआ कार्य माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा। वहीं आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधान रहना होगा।
मीन (Pisces)
आज के दिन मीन राशि के जातकों को काम के साथ-साथ अपने आराम के लिए भी समय निकालना होगा। वहीं आपके आवश्यक कार्य समय से पूरे होंगे, लेकिन आप किसी की कही सुनी बातों में आकर कहीं लड़ाई झगड़े में पड़ सकते हैं। साथ ही आपकी माताजी आपको कोई जिम्मेदारी देंगी, जैसे आप पूरी अवश्य करेंगे। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन पढ़ाई-लिखाई को लेकर लापरवाही बरतने वाला रहेगा।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (743)
- अपराध (70)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (290)
- दुनिया (298)
- खेल (225)
- धर्म - कर्म (363)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (427)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (41)
- राजस्थान (235)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (29)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (59)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (40)
- राशिफल (193)
- वीडियो (597)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..