
Holi Skin Care Hacks : कहीं रंग में भंग न डाल दें होली के रंग, इस तरह से करें अपनी स्किन की केयर
-
Neha
- March 7, 2025
Holi Skin Care Hacks : होली रंगों का त्यौहार है और रंगों के बिना इस पर्व की कल्पना भी नहीं की जा सकती। होली एक ऐसा त्यौहार है, जिसमें फ्रेंड्स तो एक-दूसरे को गुलाल और रंग लगाते ही हैं, लेकिन कई बार इन्हीं रंगों के बहाने लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी भी दूर हो जाती है। लेकिन अब क्योंकि होली पर नेचुरल की बजाय कैमिकल कलर्स ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। इससे आपकी स्किन और सेहत को काफी नुकसान पहुंचता है। दरअसल आज प्राकृतिक रूप से रंग बनाना बहुत ही मेहनत का काम होता है इसलिए लोग खुद कलर्स नहीं बनाते और अगर बाजार से इन्हें खरीदा जाता है, तो ये काफी महंगे पड़ते हैं। ऐसे में लोग नेचुरल की बजाय कैमिकल कलर्स से ही होली मना लेते हैं। लेकिन इन्हें चटख बनाने के लिए इनमें कई हानिकारक रसायन इस्तेमाल किए जाते हैं, जो आपकी स्किन और बालों को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं।
होली पर इन नुस्खों की मदद से रखें स्किन का ख्याल
इससे कई बार त्वचा पर दाने, खुजली और जलन भी होने लगती है। इसी तरह रंग खेलने के बाद ये रंग आपके बालों का भी बुरा हाल कर देते हैं, जिसे ठीक करना काफी मुश्किल होता है। इसलिए आप होली खेलने से पहले और बाद में कुछ नुस्खे अपनाकर अपनी स्किन और बालों से आसानी से रंग उतार सकते हैं और स्किन का ख्याल भी रख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- भारतीयों के लिए क्यों इतना खास है होली का त्यौहार, यूपी में दिखाई देते हैं होली के अनदेखे रंग
स्किन पर लगाएं ऑयल, आसानी से उतर जाएगा रंग
होली खेलने से पहले और नहाने के बाद स्किन पर अच्छी तरह तेल लगाना न भूलें। दरअसल अगर आप स्किन पर होली खेलने से पहले अच्छी तरह तेल लगाएंगे, तो बाद में रंग आसानी से उतरेगा। इसी तरह कैमिकल कलर्स क्योंकि हमारी स्किन और बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं, इसलिए नहाने के बाद भी अपनी स्किन और बालों की तेल से अच्छी तरह मालिश जरूर करें। इसके लिए आप नारियल, सरसों या बादाम तेल इस्तेमाल कर सकते हैं।

पेट्रोलियम जैली करें इस्तेमाल
त्वचा पर होली के रंगों का प्रभाव कम हो, इसके लिए तेल के अलावा पेट्रोलियम जेली भी लगा सकते हैं। चेहरे पर जैली लगाने से त्वचा ऑयली हो जाती है। इसे आप गर्दन, गले, पैरों और नाखून पर लगाकर इन्हें रंगों से होने वाले नुकसान से बचा सकते हैं। ध्यान रहे होली के दौरान आपकी छोटी सी लापरवाही आपको बहुत नुकसान पहुंचा सकती है।

होली खेलने के बाद धूप में न निकलें
होली खेलने के बाद नहाने के बाद भी धूप में निकलने से बचना चाहिए क्योंकि त्वचा में से रंग पानी सोख लेते हैं। इससे धूप में निकलने की वजह से शरीर में पानी की कमी हो सकती है और त्वचा भी रूखी हो सकती है। होली खेलने के बाद धूप में जाने से बचना चाहिए।
बालों पर चढ़े रंगों से कैसे साफ करें
बालों से रंग निकालने के लिए सिर को पहले साफ पानी से अच्छी तरह से धोएं। इससे बालों का काफी कलर निकल जाएगा। इसके बाद अच्छे शैंपू से बाल धोएं ताकि जड़ों तक बाल साफ हो सकें। इसके बाद बालों में अच्छी तरह तेल लगाएं, ताकि बाल ड्राय न हों।

बेसन, दही-शहद का पैक स्किन के लिए फायदेमंद
आपके चेहरे पर रंग लग गया है और उतर नहीं रहा है, तो हाथों से साफ न करके फोमबेस फेसवॉश से साफ करें। फिर ऐलोवेरा जेल स्किन पर लगाएं। इससे रंग की वजह से अगर स्किन पर जलन महसूस हो रही हो, तो आपको राहत मिलेगी। इसके अलावा होली खेलने के बाद त्वचा की देखभाल करने के लिए 1 कप दही में 2 चम्मच शहद, 2 चम्मच बेसन और 2 चुटकी हल्दी मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे चेहरे पर थोड़ी देर मसाज करते हुए लगाएं। 15 से 20 मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें, फिर पानी से वॉश कर लें। इसके बाद चेहरे पर मॉश्चराइजर लगा लें।

इन तमाम चीजों के बाद भी अगर संभव हो तो कम मात्रा में ही सही, लेकिन नेचुरल कलर बनाएं और इसी से होली खेलें। अगर संभव न हो तो कैमिकल बेस्ड कलर्स की बजाय फूलों की होली खेलें। इससे आप होली को खुलकर एंजॉय भी कर पाएंगे और आपकी स्किन भी सेफ रहेगी।
ऐसी ही और रोचक जानकारियों के लिए The India Moves पर विजिट करें...
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (743)
- अपराध (70)
- मनोरंजन (240)
- शहर और राज्य (290)
- दुनिया (298)
- खेल (225)
- धर्म - कर्म (363)
- व्यवसाय (118)
- राजनीति (427)
- हेल्थ (130)
- महिला जगत (41)
- राजस्थान (235)
- हरियाणा (48)
- मध्य प्रदेश (29)
- उत्तर प्रदेश (141)
- दिल्ली (166)
- महाराष्ट्र (91)
- बिहार (49)
- टेक्नोलॉजी (135)
- न्यूज़ (68)
- मौसम (59)
- शिक्षा (81)
- नुस्खे (40)
- राशिफल (193)
- वीडियो (597)
- पंजाब (13)
- ट्रैवल (9)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..