Dark Mode
  • day 00 month 0000
Haryana : सर्दियां आई भी नहीं और हरियाणा के स्कूलों में घोषित हो गई छुट्टियां, जाने क्यों लिया गया फैसला

Haryana : सर्दियां आई भी नहीं और हरियाणा के स्कूलों में घोषित हो गई छुट्टियां, जाने क्यों लिया गया फैसला

Haryana : सर्दियां बढ़ने के साथ ही दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषित हवा (Air Pollution in Delhi) का कहर बढ़ने लगा है। दिल्ली में प्रदूषित होती हवा के चलते लोगों का सांस लेना भी दूभर हो रहा है। वहीं पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में भी कुछ ऐसे ही हालात बने हुए हैं। ऐसे में छोटे बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए Haryana राज्य की नायब सिंह सैनी सरकार (Naib Singh Saini Government) ने 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है। अब ऐसे स्कूल आगामी आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं अगर कोई स्कूल इस आदेश का उल्लंघन करता है, तो उस पर नियमानुसार विभागीय स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। उधर इस दौरान कक्षा 5 तक के बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जाएंगी।

 

हरियाणा सरकार ने सभी उपायुक्तों को दिए आदेश

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र जारी कर स्कूल बंद रखने के संबंध में आदेश दिए गए हैं। ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान तीन यानि ग्रैप-3 (GRAP-3) के अनुसार Haryana राज्य में वायु गुणवत्ता (Air Quality) गंभीर प्रदूषित श्रेणी में पहुंच जाने के चलते ये फैसला लिया गया है। Haryana सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलों के उपायुक्त दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में गंभीर एक्यूआई स्तर को देखते हुए मौजूदा स्थिति (GRAP के अनुसार) का आंकलन करें। वहीं आदेश में यह भी कहा गया है कि संबंधित जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का मूल्यांकन प्रदूषण स्तर के अनुसार अलग-अलग किया जा सकता है।

Haryana : सर्दियां आई भी नहीं और हरियाणा के स्कूलों में घोषित हो गई छुट्टियां, जाने क्यों लिया गया फैसला

ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रहे स्कूल

गौरतलब है कि बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल सभी बच्चों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि Haryana सरकार की ओर से स्कूल बंद रखने का आदेश जारी होने के बाद भी बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो और पाठ्यक्रम को समय पर पूरा करवाया जा सके। बता दें पिछले साल भी प्रदूषण के खतरनाक श्रेणी में पहुंचने पर स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?