Dark Mode
  • day 00 month 0000
मुंबई अटैक पर पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम का बयान, 17 साल पहले ही मिल सकता था पाकिस्तान को सबक

मुंबई अटैक पर पूर्व गृहमंत्री चिदंबरम का बयान, 17 साल पहले ही मिल सकता था पाकिस्तान को सबक

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदंबरम (P. Chidambaram) ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमलों के बाद भारी अंतरराष्ट्रीय दबाव में थी। विदेश मंत्रालय के रुख को देखते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जवाबी कार्रवाई नहीं की गई थी। चिदंबरम ने कहा कि 'मेरे मन में बदला लेने का विचार आया था', लेकिन सरकार इससे सहमत नहीं थी। इस खुलासे पर भारतीय जनता पार्टी की प्रतिक्रिया जारी है।

 

मुंबई अटैक 2008 को लेकर पी. चिदंबरम के बयान पर बीजेपी नेताओं ने तीखी आलोचना की है और कहा कि यह कुबूलनामा बहुत कम और बहुत देर से आया है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में चिदंबरम ने कहा, 'पूरी दुनिया दिल्ली में यह कहने आई थी कि 'युद्ध शुरू मत करो' उन्होंने आतंकवादी हमलों के कुछ ही दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री का पदभार संभाला था, जिसमें 175 लोगों की जान चली गई थी।

 

मुंबई अटैक 2008 पर पी. चिदंबरम खुलासा में कहा कि, मैं गृहमंत्री उस दिन बना जब आतंकवादियों को मार दिया गया था। आखिरी आतंकवादी को 30 नवंबर को मार दिया गया था। मुझे लगता है कि वह रविवार का दिन था, जब मुझे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बुलाया। मुझे कहा गया कि आपको वित्त से गृह मंत्रालय भेजा जा रहा है, लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि हम फैसला कर चुके हैं।

 


26/11 मुंबई हमला 2008 को लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों के एक ग्रुप ने छत्रपति शिवाजी महाराज रेलवे स्टेशन, ओबेरॉय ट्राइडेंट, ताज महल पैलेस एंड टावर होटल, लियोपोल्ड कैफ़े, कामा अस्पताल और नरीमन हाउस पर हमले किए। मुंबई पुलिस की ओर से पकड़े गए आतंकवादियों में से एक, अजमल कसाब को 2012 में फांसी दे दी गई थी।

 

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shahjad Punawala) ने पी. चिदम्बरम की 2008 मुंबई हमले पर बयान पर सवाल उठाया कि, क्या वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी या तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इस कदम को रोका था, और दावा किया कि ऐसा लगता है कि यूपीए सरकार कोंडोलीज़ा राइस के प्रभाव में काम कर रही थी।

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?