Dark Mode
  • day 00 month 0000
Eknath Shinde : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

Eknath Shinde : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जान से मारने की धमकी, आरोपी युवक की तलाश में जुटी पुलिस

Eknath Shinde : महाराष्ट्र (Maharashtra) में भले ही नई सरकार का गठन हो चुका हो, लेकिन इसके बाद भी यहां सियासी हलचल जारी है। इस बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy CM Eknath Shinde) को जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के मुताबिक एक युवक ने सोशल मीडिया पर जारी किए लाइव वीडियो संदेश में पहले तो डिप्टी सीएम शिंदे (Eknath Shinde) को अभद्र शब्द कहे, इसके बाद जान से मारने की धमकी दी। आरोपी युवक की पहचान ठाणे के निवासी 24 साल के हितेश प्रकाश धेंडे के रूप में की गई है। ठाणे के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

 

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में फिर बढ़ी सियासी सरगर्मी, उद्धव ठाकरे ने छोड़ा MVA का साथ! क्या अकेले लड़ेंगे ये चुनाव

एकनाथ शिंदे को सोशल मीडिया लाइव में दी जान से मारने की धमकी

वहीं शिवसेना (Shivsena Shinde) के पदाधिकारियों अधिकारियों ने बताया कि हितेश धेंडे, जो श्रीनगर क्षेत्र का निवासी है, ने इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो बनाकर शिंदे को जान से मारने की धमकी दी। वीडियो वायरल होते ही शिवसेना के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में श्रीनगर पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो गए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद भी शिवसेना कार्यकर्ता आरोपी की तलाश कर रहे हैं।

 

ये भी पढ़ें- आसान नहीं होगी फडणवीस की राह, चुनौतियों से कैसे पार पाएंगे देवेंद्र

शिवसेना विधायकों की सुरक्षा घटाए जाने की अटकलें

बता दें यह मामला इसलिए भी ज्यादा तूल पकड़ रहा है क्योंकि कहा जा रहा है कि हाल ही में सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadanvis) ने डिप्टी सीएम शिंदे सहित शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायकों की सुरक्षा में भी कमी की गई है। अटकलें तो यह भी लगाई जा रही हैं कि भाजपा (BJP) ने भले ही सरकार बनाने के लिए शिंदे को डिप्टी सीएम और उनकी पार्टी के कुछ विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह दी हो, लेकिन खुद देवेंद्र फडणवीस इस गठबंधन से ज्यादा खुश नहीं हैं। चर्चाएं हैं कि गृह विभाग फडणवीस के पास है। ऐसे में शिवसेना विधायकों की सुरक्षा घटाकर यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पिछली बार वाली स्थिति अब नहीं है और शिवसेना विधायकों के दिन अब लद गए हैं।

 

ये भी पढ़ें- एकनाथ शिंदे की अचानक बिगड़ी तबीयत, डॉक्टर्स ने बताया वायरल बुखार से पीड़ित

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?