Dark Mode
  • day 00 month 0000
Earthquake : भूकंप के झटकों से दहले नेपाल, तिब्बत और भारत के लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake : भूकंप के झटकों से दहले नेपाल, तिब्बत और भारत के लोग, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

Earthquake : मंगलवार की सुबह आज नेपाल (Earthquake in Nepal), तिब्बत (Earthquake in Tibet) और भारत के लिए बेहद डरावनी रही। दरअसल तिब्बत में आज आए भूकंप (Earthquake) की वजह से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं नेपाल और इसके सीमावर्ती भारतीय राज्यों जैसे बिहार (Earthquake in Bihar), उत्तर प्रदेश तक भी इसके झटके महसूस किए गए। बताया जा रहा है कि तिब्बत में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर में था।

 

ये भी पढ़ें- Helicopter Crash: पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, क्रू के तीन सदस्यों की मौत

तिब्बत में आज ही 5 बार महसूस किए गए भूकंप के झटके

इससे पहले नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि मंगलवार सुबह से ही तिब्बत क्षेत्र के शिजांग में भूकंप झटके महसूस किए जा रहे हैं। यहां सुबह 6:30 बजे 7.1 तीव्रता के साथ 10 किमी गहराई पर भूकंप आया। इसके बाद 7:02 बजे 4.7 तीव्रता, 07:07 बजे 4.9 तीव्रता और 7:13 बजे 5 तीव्रता का भूकंप आया। इसके चलते लोग घरों को छोड़कर खुले स्थानों की ओर चले गए।

 

ये भी पढ़ें- Jill Biden : PM मोदी ने जिल बाइडेन को दिया था महंगे हीरे का गिफ्ट, जानें कीमत

बिहार में सबसे ज्यादा तेज महसूस किए गए भूकंप के झटके

भूकंप (Earthquake) कितना जोरदार था, इसकी भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसके झटके भारत के भी कुछ राज्यों में महसूस किए गए। इसकी जद में सबसे ज्यादा बिहार आया क्योंकि इसकी सीमा नेपाल से लगती है। इसके अलावा असम, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस दौरान डरे सहमे लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि भारत में भूकंप के चलते जनहानि की सूचना नहीं है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?