
Helicopter Crash: पोरबंदर में कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, क्रू के तीन सदस्यों की मौत
-
Anjali
- January 5, 2025
Coast Guard Helicopter Crash: गुजरात के पोरबंदर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल वहां कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। भारतीय कोस्टगार्ड बल का हेलीकॉप्टर एएलएच (एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर) ध्रुव रुटीन उड़ान पर था, जिस दौरान वह हादसे का शिकार हो गया। क्रू के सदस्यों को जली हुई हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
ट्रेनिंग के दौरान कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश
एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय कोस्टगार्ड अधिकारी ने बताया कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई और धुएं का गुब्बार निकलने लगा। इस घटना को लेकर कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे और तीनों की जान चली गई। गुजरात के पोरबंदर के एसपी भगीरथ सिंह जडेजा ने बताया कि पुलिस और तटरक्षक बल हादसे की वजह की जांच कर रहे हैं।
तीन जवान थे सवार
मिली जानकारी के मुताबिक हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे। आईसीजी के अधिकारियों ने बताया कि घटना में तीन लोगों की जान चली गई है। वहीं पोरबंदर के पुलिस अधीक्षक भागीरथ सिंह जाडेजा ने कहा कि घटना दोपहर करीब 12:10 बजे हुई। उन्होंने बताया कि आईसीजी का एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर (एएलएच) जिसमें चालक दल के तीन सदस्य सवार थे, पोरबंदर हवाईअड्डे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
ध्रुव हेलीकॉप्टर की खासियत
ध्रुव हेलीकॉप्टर को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने बनाया था। कई साल की परीक्षण उड़ानों के बाद साल 2002 में इसे भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया था। इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत 12 लोग बैठ सकते हैं। इस सैन्य और नागरिक दोनों उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्रुव हेलीकॉप्टर को एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल्स से भी लैस किया जा सकता है। साथ ही इससे हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें भी दागी जा सकती हैं। ध्रुव हेलीकॉप्टर को इसकी कैटेगरी का बेहतरीन हेलीकॉप्टर माना जाता है।
सेना, नौसेना और वायु सेना सहित भारतीय सशस्त्र बलों ने हेलीकॉप्टर ध्रुव को अलग-अलग भूमिकाओं के लिए बड़े पैमाने पर तैनात किया है। इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है। हेलीकॉप्टर का मजबूत डिजाइन, विश्वसनीयता और विपरीत मौसम में काम करने की क्षमता इसे भारत की रक्षा और आपातकालीन सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति बनाती है।
कई बार हादसों का शिकार हो चुका है ध्रुव हेलीकॉप्टर
इससे पहले 2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था। इस हादसे के बाद 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था। वहीं 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 की टेस्ट के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। इस हादसे में एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (902)
- अपराध (94)
- मनोरंजन (250)
- शहर और राज्य (311)
- दुनिया (395)
- खेल (260)
- धर्म - कर्म (427)
- व्यवसाय (141)
- राजनीति (503)
- हेल्थ (147)
- महिला जगत (45)
- राजस्थान (280)
- हरियाणा (49)
- मध्य प्रदेश (37)
- उत्तर प्रदेश (154)
- दिल्ली (185)
- महाराष्ट्र (100)
- बिहार (60)
- टेक्नोलॉजी (142)
- न्यूज़ (71)
- मौसम (67)
- शिक्षा (90)
- नुस्खे (60)
- राशिफल (233)
- वीडियो (789)
- पंजाब (16)
- ट्रैवल (12)
- अन्य (24)
- जम्मू कश्मीर (3)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..