Dark Mode
  • day 00 month 0000
Jill Biden : PM मोदी ने जिल बाइडेन को दिया था महंगे हीरे का गिफ्ट, जानें कीमत

Jill Biden : PM मोदी ने जिल बाइडेन को दिया था महंगे हीरे का गिफ्ट, जानें कीमत

Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी और यूएस की प्रथम महिला जिल बाइडेन को गिफ्ट में जो हीरा दिया था। वो तोहफा एक रिपोर्ट के अनुसार साल 2023 में जिल बाइडेन को विदेशी नेताओं से मिले तोहफों में सबसे महंगा था।


पीएम मोदी ने दिया सबसे महंगा तोहफा
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके परिवार को साल 2023 में दुनियाभर के कई विदेशी नेताओं ने हजारों डॉलर के तोहफे दिए थे, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिया हुआ तोहफे की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। पीएम मोदी ने बाइडेन और उनके परिवार को दिए तोहफे को 2023 में विदेशी नेताओं के सबसे महंगे तोहफे में वर्णित किया गया है।


कितनी है उपहार की कीमत
बता दें कि अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी की ओर से जिल बाइडेन को दिए गए हीरे के गिफ्ट की कीमत करीब 20 हजार डॉलर यानी कि 17 लाख रुपये का था। इस तोहफे का हीरा 7.5 कैरेट का था। यह गिफ्ट साल 2023 में राष्ट्रपति के परिवार के किसी भी सदस्य को मिला सबसे महंगा उपहार है। पीएम मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान जिल बाइडेन को यह तोहफा भेंट किया था।


बाइ़डेन को मिले ये महंगे उपहार
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन को स्वयं कई महंगे उपहार मिले। इनमें दक्षिण कोरिया के वर्तमान में महाभियोग का सामना कर रहे राष्ट्रपति यून सुक येओल से 7,100 अमेरिकी डॉलर का एक फोटो एल्बम, मंगोलियाई प्रधानमंत्री से 3,495 अमेरिकी डॉलर की मंगोल योद्धाओं की मूर्ति, ब्रुनेई के सुल्तान से 3,300 अमेरिकी डॉलर का चांदी का कटोरा, इज़राइल के राष्ट्रपति से 3,160 अमेरिकी डॉलर की चांदी की ट्रे और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 2,400 अमेरिकी डॉलर का कोलाज शामिल हैं। संघीय कानून के अनुसार कार्यकारी शाखा के अधिकारियों को विदेशी नेताओं और समकक्षों से प्राप्त उन उपहारों की घोषणा करनी होती है, जिनकी अनुमानित कीमत 480 अमेरिकी डॉलर से अधिक है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?