
भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का एक ओर बड़ा दावा
-
Renuka
- July 16, 2025
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का लगातार कई देशों पर टैरिफ को लेकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। इसी बीच ट्रंप ने भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) को लेकर भी एक बार फिर बोले है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का कहना है कि- उनके द्वारा लगाए गए सख्त टैरिफ यानी ट्रंप टैरिफ के परिणाम अब दिखने लगे हैं और अमेरिका (America) की पहुंच उन देशों के बाजारों तक होने लगी है, जहां पहले यह संभव नहीं थी। इसी के साथ डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने विशेष रूप से भारत (India) का उल्लेख करते हुए कहा कि- भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) लगभग तैयार है और जल्द ही अमेरिकी कंपनियों (American companies) को भारतीय बाजारों (Indian market) तक बेहतर एक्सेस मिलेगा। साथ ही ट्रंप का दावा है कि- ट्रंप टैरिफ ने अमेरिका को व्यापारिक स्तर पर नई ताकत दी है, जिससे अब भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) जैसे अहम समझौते संभव हो पा रहे हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि- व्हाइट हाउस (White House) ने अभी तक इस प्रस्तावित भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) के स्वरूप को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने यह भी बताया कि- इंडोनेशिया के साथ हाल ही में हुई ऐतिहासिक ट्रेड डील (Trade Deal) की तर्ज पर अब भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) भी जल्द ही फाइनल होने की संभावना है। इस डील के तहत अमेरिका को पहली बार इंडोनेशिया के बाजारों में व्यापक एक्सेस मिला है और यही मॉडल अब भारत (India) के साथ भी अपनाने की तैयारी है। ट्रंप टैरिफ (Trump Tariff) के चलते इंडोनेशिया (Indonesia) से आने वाले उत्पादों पर अमेरिका में 19% टैरिफ लगेगा, जबकि इंडोनेशिया में अमेरिकी उत्पाद बिना टैरिफ के बिकेंगे।
भारत (India) की ओर से इस ट्रेड डील (Trade Deal) को लेकर कोई नया बयान सामने नहीं आया है। इसके बावजूद भी डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) आश्वस्त हैं कि ट्रंप टैरिफ के चलते भारत-अमेरिका ट्रेड डील (India-US Trade Deal) अब ज्यादा दूर नहीं है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (1746)
- अपराध (131)
- मनोरंजन (284)
- शहर और राज्य (336)
- दुनिया (728)
- खेल (349)
- धर्म - कर्म (536)
- व्यवसाय (165)
- राजनीति (536)
- हेल्थ (167)
- महिला जगत (48)
- राजस्थान (417)
- हरियाणा (54)
- मध्य प्रदेश (53)
- उत्तर प्रदेश (191)
- दिल्ली (217)
- महाराष्ट्र (138)
- बिहार (116)
- टेक्नोलॉजी (168)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (90)
- शिक्षा (106)
- नुस्खे (70)
- राशिफल (321)
- वीडियो (1033)
- पंजाब (30)
- ट्रैवल (15)
- अन्य (29)
- जम्मू कश्मीर (68)
- उत्तराखंड (1)
- तेलंगाना (0)
- छत्तीसगढ (0)
- गुजरात (2)
- हिमाचल प्रदेश (0)
- पश्चिम बंगाल (1)
- असम (0)
- केरल (1)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..