Diljit Dosanjh : कॉन्सर्ट में रोने वाली फीमेल फैन के समर्थन में आए दिलजीत दोसांझ, ट्रोलर्स की लगा दी क्लास
- Neha Nirala
- November 16, 2024
Diljit Dosanjh : पंजाबी और बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर (Diljit Dosanjh Dil Luminati Tour) को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। दिल्ली से दिलजीत (Diljit Dosanjh) के इस टूर की शुरुआत हुई थी। इसके बाद जयपुर और हैदराबाद होते हुए वे अलग-अलग 10 शहरों में अपने शोज करने वाले हैं। उन्होंने अपना आखिरी शो हैदराबाद (Diljeet Hyderabad Concert) में किया था और यहां भी उन्होंने शो के दौरान अपने फैन्स को जमकर एंटरटेन किया। वहीं शुक्रवार को हैदराबाद में हुए लाइव इन कॉन्सर्ट (Live in Concert in Hyderabad) के दौरान उन्होंने उन ट्रोलर्स से बात की, जिन्होंने पिछले दिनों दिलजीत (Diljit Dosanjh) की कुछ फीमेल फैन्स को कॉन्सर्ट के दौरान भावुक होने के दौरान ट्रोल किया था।
जयपुर कॉन्सर्ट के दौरान का था वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ था वायरल
बता दें 3 नवंबर को जयपुर में दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का कॉन्सर्ट हुआ था। इस दौरान कॉन्सर्ट (Jaipur Concert) सुनने आई एक महिला के रोने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए थे। वहीं कई लोगों ने उस लड़की को ट्रोल भी किया था। इसे लेकर दिलजीत (Diljit Dosanjh) हैदराबाद कॉन्सर्ट के दौरान उस महिला के समर्थन में उतर आए और उनका मजाक उड़ाने वालों की जमकर खिंचाई भी की।
ये भी पढ़ें- पंजाबी गायक दिलजीत ने अपने कॉन्सर्ट के दौरान मांगी माफी
कॉन्सर्ट के दौरान रोने वाली फीमेल फैन की ट्रोलिंग पर भड़के दिलजीत दोसांझ
दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने कहा कि संगीत एक फीलिंग है, इसमें स्माइल है, इसमें डांस है, इसमें फाइट है, इसमें गिरना है, इसमें रोना है। मैं भी संगीत सुनकर बहुत रोया हूं। केवल वे ही रो सकते हैं जिनके पास फीलिंग्स हैं। मैं तुम्हें समझ गया, तुम इसकी चिंता मत करो। ये लड़कियां- कोई भी उन्हें रोक नहीं सकता। वे स्वतंत्र हैं। न केवल पुरुष, बल्कि महिलाएँ भी कमाती हैं। वे कमाती हैं और अपनी लाइफ को एंजॉय कर सकती हैं। इसके साथ ही दिलजीत ने पंजाबी में कहा कि आप उसका अपमान कर रहे हो, जो देश की बेटी है।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को सुनाया फरमान, इन गानों पर लगाई रोक
दिलजीत ने साझा की कॉन्टर्स की वीडियो
वहीं दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने अपने इंस्ट्राग्राम पर कॉन्सर्ट की एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें वे भीड़ से सभी के साथ सम्मान से पेश आने के लिए कहते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं इस पोस्ट को साझा करते हुए दिलजीत (Diljit Dosanjh) ने कैप्शन में लिखा कि एक महिला जो अपनी वेल्यू जानती है, उसे किसी अथॉरिटी की जरूरत नहीं होती, वह खुद ही अपना रास्ता रोशन करने के लिए पर्याप्त रूप से चमकती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..