Dil Luminati: तेलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ को सुनाया फरमान, इन गानों पर लगाई रोक
- Anjali
- November 15, 2024
Dil Luminati: दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं। दिल्ली में बेहद सफल आयोजन के बाद आज (15 नवंबर) हैदराबाद में वह शो करने वाले हैं। उससे पहले सिंगर का ये कॉन्सर्ट विवादों में फंस गया है। दरअसल तेंलंगाना सरकार ने दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट ऑर्गेनाइजर को कानूनी नोटिस भेजा है और कुछ शर्ते रखी हैं। नोटिस के मुताबिक दिलजीत दोसांझ को शराब, ड्रग्स और हिंसा को बढ़ावा देने वाला कोई भी गाना नहीं गाने के निर्देश दिये गये हैं। यह नोटिस चंडीगढ़ के प्रोफेसर पंडितराव धरनेवर द्वारा दोसांझ के खिलाफ लाइव शो में ऐसे गाने गाने से रोकने के लिए शिकायत दर्ज कराने के बाद जारी किया गया है। इस कॉन्सर्ट में हजारों की संख्या में फैंस के जुटने की संभावना है। लेकिन, फैंस का दिल टूट सकता है, क्योंकि सिंगर इस शो में फैंस के कुछ फेवरेट सॉग्स नहीं गा सकेंगे।
नोटिस में क्या कहा गया है?
तेलंगाना सरकार की तरफ से भेजे गए नोटिस में दिलजीत दोसांझ को हिंसा, ड्रग्स, शराब को बढ़ावा देने वाले गाने न गाने के निर्देश दिए है। नोटिस के मुताबिक, कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने से भी रोका गया है ताकि बच्चों को हाई साउंड लेवल से बचाने में काफी हद तक मदद मिले। दरअसल, WHO की गाइडलाइंस में बताया गया है कि बच्चों के लिए ज्यादा तेज आवाज सुरक्षित नहीं होती है। जानकारी के मुताबिक, नोटिस में पंजाबी सिंगर दिलजीत के पुराने कॉन्सर्ट की वीडियो का सबूत भी दिया गया है, जिसमें उन्हें पंज तारा, पटियाला पैग जैसे सॉन्ग को लाइव शो में गाते हुए दिखाया गया है।
कब है दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट
दिलजीत दोसांझ आज शाम 7 बजे हैदराबाद में एयरपोर्ट एप्रोच रोड़ स्थित जीएमआर एरिना में 'दिल-ल्यूमिनाटी' कॉन्सर्ट आयोजित करने वाले हैं। सिंगर बुधवार को शहर पहुंचे और अपने शहर के दौरे की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की। एक्स पर एक वीडियो में, दिलजीत को ऑटो-रिक्शा की सवारी करते और प्रसिद्ध चारमीनार का दौरा करते हुए देखा जा सकता है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (299)
- अपराध (51)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (104)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (117)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..