Dark Mode
  • day 00 month 0000
जीएसटी सुधार पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, जीएसटी बचत से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

जीएसटी सुधार पर सीएम देवेंद्र फडणवीस का बड़ा बयान, जीएसटी बचत से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्यवस्था

हाल ही में पीएम मोदी (PM Modi) द्वारा घोषित GST रिफॉर्म्स (GST Reforms) ने पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है। वहीं इस कदम को एक नई दिशा में भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने वाला माना जा रहा है। साथ ही महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और इसे ऐतिहासिक और साहसिक करार दिया है। वहीं उनका कहना है कि इन जीएसटी सुधार से न सिर्फ उपभोक्ताओं को जीएसटी बचत के रूप में लाभ मिलेगा, बल्कि इससे घरेलू विनिर्माण और उत्पादन को भी बल मिलेगा। बता दें कि आज से देशभर में GST में बदलाव लागू होने जा रहे है।


सीएम देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया


महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने केंद्र सरकार की पहल की सराहना करते हुए कहा कि- GST रिफॉर्म्स (GST Reforms) देश के लिए एक बड़ा बदलाव लेकर आएंगे। महाराष्ट्र के सीएम ने कहा कि- इतने बड़े पैमाने पर जीएसटी सुधार करना एक साहसिक और दूरदर्शी निर्णय है। इससे न केवल आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में गिरावट आएगी, बल्कि लोगों को प्रत्यक्ष रूप से जीएसटी बचत का लाभ मिलेगा। वहीं मोदी सरकार की इस पहल से आम जनता को काफी फायदा पहुंचेगा ।

महत्वपूर्ण वस्तुओं की कीमतें होंगी कम


बता दें कि सीएम फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने बताया कि GST रिफॉर्म्स (GST Reforms) के चलते कई जरूरी वस्तुओं की कीमतों में बड़ी कमी आएगी। महाराष्ट्र जैसे राज्य, जहाँ उपभोक्ताओं की संख्या बहुत अधिक है, वहां इसका असर व्यापक रूप से देखा जाएगा। इससे न केवल खरीद क्षमता बढ़ेगी, बल्कि मांग में भी इज़ाफा होगा। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस पहल को भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए क्रांतिकारी बताया । जो कि आज यानी 22 सितंबर से देशभर में लागू हो रहा है।


उद्योग और उत्पादन को मिलेगा बूस्ट


जीएसटी सुधार का सबसे बड़ा लाभ यह है कि इससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। महाराष्ट्र जैसे औद्योगिक राज्य को इससे विशेष लाभ मिलेगा। उत्पादन, निर्माण और निर्यात में तेजी आएगी, जिससे देश की भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पीएम मोदी की यह नीति 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' के सिद्धांत पर आधारित है।


आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता भारत


वहीं पीएम मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। GST रिफॉर्म्स (GST Reforms) इसी संकल्प का हिस्सा हैं। सीएम देवेंद्र फडणवीस (CM Devendra Fadnavis) ने कहा- यह जीएसटी सुधार देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लिया गया एक बेहद महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि जीएसटी बचत के जरिए आम नागरिक को प्रत्यक्ष राहत मिलेगी, जिससे आत्मनिर्भरता की भावना और सशक्त होगी।


ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?