Dark Mode
  • day 00 month 0000
CEC ज्ञानेश कुमार की पटना में समीक्षा बैठक, जल्द हो सकती है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

CEC ज्ञानेश कुमार की पटना में समीक्षा बैठक, जल्द हो सकती है बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती अब शुरू हो चुकी है। मुख्य चुनाव आयुक्त CEC ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी पटना दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य बिहार चुनाव 2025 की तैयारियों की अंतिम समीक्षा करना और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और सर्वसमावेशी बनाना है।

 

पटना में पहली बैठक: राजनीतिक दलों के साथ चर्चा

 

जानकारी के मुताबिक आज यानी 4 अक्टूबर को मुख्य चुनाव आयुक्त पटना दौरा के दौरान सुबह करीब 10 बजे पटना के ताज होटल में प्रमुख राजनीतिक दलों से बैठक होगी। इसमें बीजेपी, जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में बिहार चुनाव तैयारियां जैसे मतदाता सूची, बूथ प्रबंधन, आचार संहिता पालन और सुरक्षा व्यवस्थाओं पर चर्चा की जाएगी। CEC ज्ञानेश कुमार ने बैठक में स्पष्ट किया कि इस दौरे का मकसद है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 हर लिहाज से निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से संपन्न हो।

 

जिलों के वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस के साथ मंथन

 

राज्य में प्रशासनिक और कानून व्यवस्था की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयुक्त की समीक्षा बैठक में जिलों के सभी कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, डीएम और एसपी/एसएसपी स्तर के अधिकारी शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक इस बैठक में मतदान केंद्रों की सुरक्षा, चुनावी दस्तावेज़ की निगरानी और मतदाता सुविधा जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी।

 

5 अक्टूबर को प्रवर्तन एजेंसियों और वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक

 

दूसरे दिन यानी 5 अक्टूबर को CEC ज्ञानेश कुमार और उनकी टीम राज्य की प्रवर्तन एजेंसियों, पुलिस नोडल अधिकारियों और केंद्रीय सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे।
इस दौरान बिहार चुनाव 2025 में निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सभी उपायों का जायजा लिया जाएगा। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य पुलिस महानिदेशक के साथ भी उच्चस्तरीय बैठक होगी।

 

प्रेस कॉन्फ्रेंस: चुनाव तैयारियों और दिशा-निर्देश

 

दौरे के अंतिम चरण में 5 अक्टूबर की दोपहर 2 बजे पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें CEC ज्ञानेश कुमार और टीम बिहार में अब तक की समीक्षा और आगे के दिशा-निर्देश साझा करेंगे।
साथ ही, इस प्रेस वार्ता के बाद बिहार चुनाव की तारीख के ऐलान की संभावना बढ़ जाएगी।

 

दिल्ली में हुई बड़ी ब्रीफिंग

 

पटना दौरे से पहले दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट (IIIDEM) में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के लिए ब्रीफिंग आयोजित की गई थी। इस ब्रीफिंग में 287 आईएएस, 58 आईपीएस और 80 अन्य वरिष्ठ अधिकारियों सहित कुल 425 अधिकारियों ने हिस्सा लिया। CEC ज्ञानेश कुमार ने उन्हें निर्देश दिए कि वे मतदान केंद्रों का निरीक्षण करें और सभी चुनाव कानूनों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

 

राजनीतिक दलों और जमीनी हालात का आकलन

 

मुख्य चुनाव आयुक्त पटना दौरा का उद्देश्य केवल बैठक करना नहीं है, बल्कि राजनीतिक दलों की चिंताओं और सुझावों को सुनना, चुनावी प्रशासन की समीक्षा करना और जमीनी स्थिति का आकलन करना भी है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि बिहार चुनाव 2025 में कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल न हो।

 

सुरक्षा और पारदर्शिता पर जोर

 

बिहार जैसे बड़े और राजनीतिक रूप से संवेदनशील राज्य में चुनाव आयुक्त की समीक्षा बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं, पुलिस और प्रशासनिक तैयारियों का विशेष निरीक्षण किया जाएगा।
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रक्रिया पर किसी भी प्रकार का संदेह न रहे और मतदाता निष्पक्ष वातावरण में मतदान कर सकें।

 

CEC ज्ञानेश कुमार की अगुआई में आयोग का यह पटना दौरा बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की अंतिम तैयारियों का हिस्सा है। 4 और 5 अक्टूबर की बैठकें राजनीतिक दलों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति, सुरक्षा और निष्पक्षता सुनिश्चित करने पर केंद्रित होंगी। माना जा रहा है कि पटना दौरे के बाद बिहार चुनाव की घोषणा किसी भी दिन हो सकती है।

Read Also: Top 10 Politician of India: Lessons to Learn from Famous Political Leaders of India

 

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?