Dark Mode
  • day 00 month 0000
BJP का सियासी मंथन, पढ़िए राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें

BJP का सियासी मंथन, पढ़िए राजस्थान की महत्वपूर्ण खबरें

05 मई 2025, राजस्थान की आज के समाचार

  • राजस्थान की BJP सरकार अब अपने जनप्रतिनिधियों को ज्यादा प्रभावी और कार्यकुशल बनाने के उद्देश्य से 3 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया । यह आज यानी 5 मई 2025 से 7 मई तक चलेगा। इस शिविर का आयोजन गुजरात के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल केवड़िया में हो रहा है। जहां बीजेपी के जनप्रतिनिधि शिरकत कर रहे है।
  • जोधपुर के दौरे के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने जातीय गणना की पुरजोर वकालत करते हुए कहा कि इससे लोगों के जीवन स्तर और जरूरतमंदों तक सरकारी योजनाएं पहुंचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने भर्तियों में गड़बड़ी और पेपर लीक पर निष्पक्ष जांच और एक स्वतंत्र बोर्ड गठित करने की मांग की।
  • बारां की अंता विधानसभा के वक्फ सुधार जनजागरण सम्मेलन में भाजपा के अल्पसंख्यक, ST और महिला मोर्चा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल मीणा ने वक्फ सुधार अधिनियम 2025 की जानकारी देते हुए इसे अल्पसंख्यक समुदाय के लिए लाभकारी बताया।
  • तिजारा नगर परिषद क्षेत्र में निराश्रित गौवंशों को सुरक्षित आश्रय देने के लिए जिला प्रशासन व राजस्थान गौसेवा समिति के सहयोग से रात्रि रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें 42 गौवंशों को मौनी बाबा गौशाला भेजा गया। उपखंड अधिकारी संजीव कुमार ने लोगों से अपील की कि पालतू गायों को खुले में न छोड़ें और उनकी जिम्मेदारी स्वयं निभाएं।
  • विधायक डॉ. शैलेश सिंह ने डीग में कुश्ती दंगल के लिए नगरपालिका द्वारा प्रदान किए गए मेट का फीता काटकर उद्घाटन किया और पहलवानों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि- डीग क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से कुश्ती के लिए प्रसिद्ध है और अब संसाधन उपलब्ध कराकर पहलवानों को राज्य, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
  • खैरथल-तिजारा में जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने "निराश्रित गोवंश को आश्रय अभियान 2025" की शुरुआत की, जिसके तहत अब तक 114 गोवंशों को आश्रय प्रदान किया जा चुका है। यह अभियान शहरी क्षेत्रों में घूम रहे निराश्रित गौवंशों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित गौशालाओं में भेजने का कार्य कर रहा है, जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके और पशुओं को बेहतर देखभाल मिल सके।
  • बारां पुलिस अधीक्षक राज कुमार चौधरी ने बताया कि 28 अप्रैल 2025 को बारां के ग्राम नलका में चोरी की घटना के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और 57,500 रुपये नकद चुराए थे। वहीं कड़ी जांच और पूछताछ के बाद पुलिस ने जेवरात, 28,250 रुपये और एक स्कूटी बरामद की।
  • जोधपुर में रात से शुरू हुई तेज बारिश का दौर सोमवार सुबह भी जारी रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया और तापमान में गिरावट आई। बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ उखड़ने, बिजली के पोल गिरने और पशुओं की मौत की घटनाएं सामने आईं, जबकि तेज हवाओं के चलते सामान्य जीवन प्रभावित हुआ।
  • झुंझुनूं में NEET UG परीक्षा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक छात्रा ने गलती से नीली रंग की OMR शीट अपने साथ ले ली, जिससे परीक्षा केंद्र पर हड़कंप मच गया। वहीं लापरवाही से OMR शीट्स को सही तरीके से सील नहीं किया गया, जिसके कारण तीन घंटे की देरी से शीट्स जमा की गई। इस मामले में केंद्राधीक्षक और वीक्षकों पर कार्रवाई की गई ।
  • श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायतों और देशनोक नगर पालिका वार्डों के पुनर्गठन में हुई विसंगतियों के विरोध में पूर्व मंत्री भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने बीकानेर कलेक्ट्रेट तक रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी कर पुनर्गठन में सुधार की मांग की। भाटी ने बताया कि गलत पुनर्गठन से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  • कोटा ग्रामीण के देवली मांजी थाना क्षेत्र में बारात के दौरान हुए चाकूबाजी मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। घटना 2 मई को खातीखेड़ा में हुई, जब दूल्हे लक्ष्मीनारायण पर घोड़ी चढ़ते समय चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पुलिस ने सायबर सेल की मदद से त्वरित कार्रवाई कर प्रकरण का खुलासा किया।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करें- The India Moves

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
9%
No
91%

Talk to us?