Dark Mode
  • day 00 month 0000
बिहार चुनाव 2025: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बीजेपी के ‘चुनावी दूल्हा’ नीतीश

बिहार चुनाव 2025: अखिलेश यादव का बड़ा दावा, बीजेपी के ‘चुनावी दूल्हा’ नीतीश

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) को लेकर माहौल गरमा गया है और इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान सामने आया है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी-जेडीयू गठबंधन पर तीखा हमला बोला है। अखिलेश यादव ने स्पष्ट रूप से कहा कि- नीतीश कुमार सिर्फ बीजेपी के चुनावी दूल्हा हैं और चुनाव के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में बदलाव की लहर है और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ही अगले मुख्यमंत्री बनेंगे।

बिहार चुनाव में अखिलेश यादव का बड़ा बयान


जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि- नीतीश कुमार निश्चित रूप से बीजेपी के चुनावी दूल्हा हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए वे ‘दूल्हा’ नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में जनता बदलाव चाहती है और समृद्ध भविष्य की ओर बढ़ रही है।

अखिलेश यादव ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना


बता दें कि अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि- बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने साजिश के तहत नीतीश कुमार को चुनावी चेहरा बनाया है। उन्होंने कहा कि- पहले उन्हें INDIA गठबंधन प्रधानमंत्री पद के लिए आगे कर रहा था, लेकिन अब वे सिर्फ बीजेपी के चुनावी दूल्हा नीतीश कुमार हैं। उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी चुनावी चेहरा बाद में किनारे कर दिया गया था।


तेजस्वी यादव को बताया अगला मुख्यमंत्री

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने तेजस्वी यादव को पूर्ण समर्थन देने की बात दोहराई । उन्होंने कहा कि- तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) उनके साथ है और सरकार चलाने में मार्गदर्शन से लेकर सहयोग तक हर संभव मदद करेगी । यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) में महागठबंधन की रणनीति को मजबूती देता है। इसके अलावा अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग (Election Commission) की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के जरिए मतदाता सूची से छेड़छाड़ करना चाहती है।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की चुनावी तारीख ?


बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) दो चरणों में आयोजित की जा रहे है, पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा । इसी के साथ वोटों की गिनती 14 नवंबर 2025 को होगी। वहीं बीजेपी-जेडीयू गठबंधन ने मिलकर चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर ली है, जबकि महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है।

ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?