Dark Mode
  • day 00 month 0000
टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस की कर्मचारियों के प्रति अनूठी पहल, गिफ्ट में दी कारें और दर्जनों बाइक, शादी के वक्त देते हैं 1 लाख रुपए तक राशि

टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस की कर्मचारियों के प्रति अनूठी पहल, गिफ्ट में दी कारें और दर्जनों बाइक, शादी के वक्त देते हैं 1 लाख रुपए तक राशि

चेन्नई स्थित टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस - एक स्ट्रक्चरल स्टील डिज़ाइन और डिटेलिंग कंपनी - प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने के लिए कई अलग अलग तरह से काम करवाती है। जिसके चलते टीम डिटेलिंग सॉल्यूशंस ने अपने कर्मचारियों को 28 कारें और 29 बाइक उपहार में दीं है। इन कारों में हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज-बेंज मॉडल शामिल हैं।

 

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्रीधर कन्नन ने बताया कि जब कंपनियाँ अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानती हैं और सराहती हैं, तो इससे न केवल कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है, बल्कि उनकी प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है। इस दौरान उनके पूरे समर्पण के लिए सराहना के प्रतीक के रूप में हुंडई, टाटा, मारुति सुजुकी और मर्सिडीज बेंज जैसी कई नई कारें उपहार की गईं हैं। वह बोले कि हम कंपनी की सफलता को आगे बढ़ाने में अपने कर्मचारियों के प्रयासों के लिए अपनी सराहना दिखाना चाहते थे। हमारा मानना है कि हमारे कर्मचारी हमारी सबसे बड़ी पूंजी हैं।

 

साधारण परिवार से आते हैं कर्मचारी
श्रीधर कन्नन ने कहा कि कंपनी ने कर्मचारियों के योगदान को उनके प्रदर्शन, सर्विस के वर्षों के आधार पर मापा गया है। हमारे कर्मचारियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है और हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। कन्नन ने कहा कि कंपनी में लगभग 180 कर्मचारी हैं, जो साधारण परिवार के बैकग्राउंड से आते हैं और काफी स्किल्ड हैं।

 

28 कारें उपहार में दी
वह बोले कि हम उन उम्मीदवारों का चयन करते हैं, जो ज्यादा मोटिवेटेड होते हैं और उनकी आर्थिक स्थिती बहुत ही नाजुक होती है। जिनके लिए कार या बाइक खरीदना किसी सपने से कम नहीं होता। उन्होंने कहा कि वह अपने कर्मचारियों को बाइक उपहार में देते रहे हैं और 2022 में उन्होंने अपने दो वरिष्ठ सहयोगियों को कार उपहार में दी. इसी के तहत 28 कारें उपहार में दी गई हैं. उनमें से कुछ मारुति सुजुकी, हुंडई, मर्सिडीज बेंज भी हैं।

 

शादी के समय भी की जाती है आर्थिक मदद
श्रीधर कन्नन बोले कि कंपनी एक निश्चित राशि के साथ कार या बाइक उपहार में देती है, लेकिन यदि किसी कर्मचारी को कोई और बेहतर गाड़ी चाहिए होगी तो उसे शेष राशि का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही कंपनी शादी में भी मदद करती है। पहले कंपनी शादी कर रहे कर्मी को 50 हजार रुपये देती थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दिया गया है। कन्न ने कहा कि हमारे इस प्रयासों से कर्मियों में मनोबल और उत्पादकता बढ़ेगी।

 

Comment / Reply From

You May Also Like

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?