
एशिया कप 2025: पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, क्या फाइनल में भारत से होगी भिड़ंत?
-
Anjali
- September 24, 2025
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया और फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। अबू धाबी के शेख जाएद क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 133 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने नाबाद 32-32 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ एशिया कप फाइनल 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला होने की संभावना जिंदा रही।
पाकिस्तान की शानदार बल्लेबाजी और साझेदारी
श्रीलंका के 134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान और फखर जमान की 45 रन की साझेदारी से शानदार शुरुआत की। हालांकि, बीच में लगातार विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान मुश्किल में दिखा। लेकिन हुसैन तलत और मोहम्मद नवाज ने नाबाद 58 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया और फाइनल में जाने की रेस में अपनी उम्मीदें बनाए रखीं।
श्रीलंका की कमजोर शुरुआत और संघर्षपूर्ण पारी
एशिया कप 2025 में श्रीलंका की शुरुआत बेहद कमजोर रही। सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका और कुसल मेंडिस जल्दी आउट हो गए। कुसल परेरा और कप्तान चरिथ असलंका ने थोड़े रन जोड़े, जबकि कामिंडु मेंडिस ने संघर्षपूर्ण 50 रन की पारी खेली। इसके बावजूद टीम 133 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर सुपर-4 में अपनी फाइनल की उम्मीदें बनाए रखीं।
पाकिस्तान के गेंदबाजी सितारे
शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लेकर टीम को मजबूती दी। हुसैन तलत और हारिस रऊफ ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि अबरार अहमद को एक सफलता मिली। गेंदबाजी की इस जबरदस्त साझेदारी ने पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया की जीत सुनिश्चित की और एशिया कप फाइनल 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबला की संभावनाओं को जीवित रखा।
पॉइंट्स टेबल और फाइनल की रेस
जानकारी के मुताबिक इस जीत के बाद पाकिस्तान एशिया कप 2025 सुपर-4 में दूसरे स्थान पर पहुंचा। टीम इंडिया +0.689 के साथ टॉप पर है, पाकिस्तान +0.226 के साथ दूसरे और बांग्लादेश +0.121 के साथ तीसरे स्थान पर है। श्रीलंका लगातार दो मैच हारकर लगभग टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अगले मुकाबलों में अगर भारत बांग्लादेश को हराता है, तो पाकिस्तान और भारत-पाकिस्तान मुकाबला फाइनल में संभव हो सकता है।
फाइनल में संभावित भिड़ंत
एशिया कप फाइनल 2025 में अब सभी की निगाहें भारत-पाकिस्तान मुकाबला पर हैं। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराकर अपने अभियान को जीवित रखा है। बांग्लादेश और भारत के अगले मैच के नतीजों से फाइनल में कौन-कौन पहुंचेगा, यह तय होगा। इस बीच, क्रिकेट फैन्स को पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया के बाद भारत-पाकिस्तान मुकाबला देखने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
एशिया कप 2025 सुपर-4 में अब केवल तीन मुकाबले बाकी हैं और हर मैच की जीत या हार फाइनल में टीम की जगह तय कर सकती है। पाकिस्तान ने श्रीलंका को हराया और फाइनल में भारत-पाकिस्तान मुकाबला की संभावना बढ़ा दी है, जो एशिया कप 2025 का सबसे रोमांचक पल बनने जा रहा है।
ऐसी ही जानकारी के लिए विजिट करे: The India Moves
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (2266)
- अपराध (156)
- मनोरंजन (383)
- शहर और राज्य (339)
- दुनिया (941)
- खेल (419)
- धर्म - कर्म (703)
- व्यवसाय (190)
- राजनीति (578)
- हेल्थ (196)
- महिला जगत (56)
- राजस्थान (528)
- हरियाणा (67)
- मध्य प्रदेश (68)
- उत्तर प्रदेश (257)
- दिल्ली (289)
- महाराष्ट्र (189)
- बिहार (236)
- टेक्नोलॉजी (200)
- न्यूज़ (82)
- मौसम (118)
- शिक्षा (118)
- नुस्खे (86)
- राशिफल (402)
- वीडियो (1052)
- पंजाब (37)
- ट्रैवल (21)
- अन्य (58)
- जम्मू कश्मीर (93)
- उत्तराखंड (19)
- तेलंगाना (1)
- छत्तीसगढ (7)
- गुजरात (14)
- हिमाचल प्रदेश (2)
- पश्चिम बंगाल (10)
- असम (1)
- केरल (1)
- झारखंड (3)
- ओडिशा (3)
- त्योहार (34)
- लाइफ स्टाइल (11)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..