Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या रोहित शर्मा टेस्ट से लेंगे संन्यास? BCCI को लेना होगा बड़ा फैसला

क्या रोहित शर्मा टेस्ट से लेंगे संन्यास? BCCI को लेना होगा बड़ा फैसला

एक समय बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतने की कगार पर खड़ी भारतीय टीम को आखिरी दिन 184 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के लिए कप्तान रोहित शर्मा को जिम्मेदार ठहराया जाए तो गलत नहीं होगा। कप्तान के बल्ले से ना तो रन निकल रहे है और ना ही पहले जैसी कप्तानी वाली बात बची है। कप्तान की खुद की परफॉर्मेंस पर टीम की परफॉर्मेंस भी टिकी होती है क्योकि जब कप्तान लीड नहीं करेगा तो टीम को भी नहीं हिम्मत नहीं दे पायेगा। आज BCCI को सोचना पड़ेगा कि क्या कोई युवा खिलाड़ी इतने खराब प्रदर्शन के बाद भी टीम में बना रह सकता है। क्या खिलाड़ी टीम से बड़ा होता है?

 

रोहित शर्मा का अपने करियर में सबसे खराब परफॉर्मेंस

रोहित शर्मा अपने करियर के सबसे खराब टेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं। सितंबर में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीजन की शुरुआत से लेकर अब तक 15 पारियों में उनका स्कोर सिर्फ 164 रन रहा है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीन टेस्ट की छह पारियों में वे सिर्फ 31 रन बना पाए हैं। उनका यह आंकड़ा इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह द्वारा लिए गए 30 विकेट से सिर्फ एक ज्यादा है। अपने टेस्ट करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुके रोहित के लिए सिडनी टेस्ट इस प्रारूप में उनके करियर का आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है। हालांकि, भारतीय कप्तान खुद भी बिना संघर्ष के बाहर नहीं जाना चाहते।

 

टीम को चुकानी पड़ी कीमत

जीत के लिए 340 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित नौ और कोहली पांच रन बनाकर आउट हो गए। रोहित को जरूरत से ज्यादा रक्षात्मक शैली अपनाने की कीमत चुकानी पड़ी, जबकि कोहली ने फिर ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना विकेट गंवाया। यशस्वी जायसवाल (84) को छोड़कर कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज योगदान नहीं दे सका। भारत को इस मैच में 184 रन से हार का सामना करना पड़ा।

 

शास्त्री के अनुसार

शास्त्री ने कहा कि, 'मुझे लगता है कि विराट कुछ समय तक खेलेंगे। जिस तरह से वह आउट हो रहे हैं, या अन्य चीजें, जो भी हो, उसे भूल जाइए। मुझे लगता है कि वह अगले तीन या चार साल तक खेलेंगे।' उन्होंने कहा, 'जहां तक रोहित का सवाल है, उन्हें फैसला करना होगा। शीर्ष क्रम में मुझे लगता है कि उनका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है। वह शायद कई बार शॉट खेलने में देरी करते हैं। इसलिए उन्हें सीरीज के अंत में फैसला करना होगा।' शास्त्री ने रोहित की बल्लेबाजी में तकनीकी समस्याओं की ओर इशारा किया, खासकर उनके फ्रंट फुट मूवमेंट की। उन्होंने कहा, 'हमने सीरीज में कई बार देखा है कि उनका फ्रंट फुट गेंद की तरफ उतना नहीं जा रहा है, जितना जाना चाहिए।'

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?