Dark Mode
  • day 00 month 0000
कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान ? हार्दिक पांड्या पर सब की नजर

कौन होगा भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान ? हार्दिक पांड्या पर सब की नजर

ऑस्ट्रेलिया में मिली करारी हार को भुलाकर टीम इंडिया की नजर अब इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज पर है। दोनों टीमों के बीच 22 जनवरी से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी। मीडिया रिपोर्ट्स माने तो रोहित शर्मा इस दौरान होने वाली वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से पहले आराम दिया जा सकता है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर रोहित शर्मा टीम का हिस्सा नहीं होंगे तो वनडे में टीम का कप्तान कौन होगा?

 

रोहित की गैर-मौजूदगी में कौन होगा कप्तान

आईसीसी द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 12 जनवरी है। ऐसे में बीसीसीआई इंग्लैंड सीरीज के साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी टीम घोषित कर सकता है। रोहित का चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना तो तय है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनका खेलना अभी तय नहीं है। ऐसे में अगर रोहित इस सीरीज में नहीं खेलते हैं तो शुभमन गिल कप्तानी के सबसे बड़े दावेदार होंगे, क्योंकि यह लगभग तय है कि इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह को भी आराम दिया जाएगा।

 

ये भी पढ़े:- भारत के अगले टेस्ट कप्तान बन सकते हैं ये खिलाड़ी

 

बता दें, शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे दौरे पर टी20 टीम की कप्तानी की थी। इसके बाद उन्हें श्रीलंका दौरे पर टी20 के साथ-साथ वनडे टीम का भी उपकप्तान बनाया गया था। आमतौर पर जब कप्तान नहीं खेल रहा होता है तो टीम की कमान उपकप्तान को सौंप दी जाती है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान बनने की रेस में शुभमन गिल सबसे आगे रहने वाले हैं। शुभमन गिल को गौतम गंभीर के कोच बनने के बाद ही उपकप्तान की जिम्मेदारी मिली थी।

 

यह खिलाड़ी भी कप्तानी का बड़ा दावेदार

शुभमन गिल के अलावा हार्दिक पांड्या भी कप्तानी के बड़े दावेदार रहने वाले हैं। माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए वह इंग्लैंड सीरीज से ही वनडे में वापसी करेंगे। ऐसे में उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है। हार्दिक पांड्या को कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वह 2022 टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही टी20 टीम की कमान संभाल रहे थे। हालांकि, हाल ही में सूर्यकुमार यादव को टी20 का कप्तान बनाया गया था। लेकिन सूर्या शायद ही वनडे टीम का हिस्सा होंगे। जिसके चलते पांड्या के पास भी कप्तान बनने का बेहतरीन मौका होगा। वहीं केएल राहुल भी कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं। लेकिन वह इस रेस में गिल और पांड्या से काफी पीछे नजर आ रहे हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?