Dark Mode
  • day 00 month 0000
क्या होता है करियर ग्रैंड स्लैम, राफेल नडाल ने कितनी बार किया पूरा ?

क्या होता है करियर ग्रैंड स्लैम, राफेल नडाल ने कितनी बार किया पूरा ?

Rafael nadal Sports News : स्पेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी और ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल ने आज गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा कर अंतर्राष्ट्रीय टेनिस से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- 'Many thanks to all'। अपने वीडियो संदेश में नडाल ने कहा कि उनके लिए करियर के पिछले कुछ साल, खास तौर पर आखिरी 2 साल हेल्थ के लिहाज से उनके लिए काफी मुश्किल भरे रहे। इसका असर उनकी ग्लोबल रैंकिंग पर भी देखने को मिला। राफेल ने बताया कि डेविस कप का फाइनल उनका आखिरी मुकाबला होगा। बता दें साल 2008 में वे अपने करियर की सबसे अच्छी रैंकिंग पर पहुंचे और वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग पर शीर्ष पायदान पर पहुंच गए। वहीं 26 अगस्त 2024 को जारी की गई ताजा वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग में वे 156वीं रैंकिंग पर थे।

 

ये भी पढ़ें-

मर्डर के आरोपी क्रिकेटर ने देश से मांगी माफ़ी

राफेल नडाल ने 1997 में जूनियर टेनिस से की शुरुआत, 2001 में बने प्रोफेशनल प्लेयर

राफेल नडाल ने 1997 में जूनियर टेनिस से अपने खेल करियर की शुरुआत की और साल 2001 से महज 14 साल की उम्र में उन्होंने एक प्रोफेशनल के तौर पर टेनिस खेलना शुरू किया। राफेल के टेनिस करियर में जीते खिताबों की बात करें, तो उन्होंने कुल 14 बार फ्रेंच ओपन का खिताब अपने नाम किया और इसलिए उन्हें रोलां गैरों का बादशाह भी कहा गया। इसके साथ ही उन्होंने साल 2008 के बीजिंग ओलंपिक और 2016 के रियो ओलंपिक में भी टेनिस में पुरुषों की एकल स्पर्धा का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

 

राफेल नडाल ने अपने करियर में कुछ खास खिताब हासिल किए

  • एटीपी न्यूकमर ऑफ द ईयर साल 2003 में
  • साल 2005 में एटीपी मोस्ट इंप्रूव्ड प्लेयर ऑफ द ईयर
  • आईटीएफ वर्ल्ड चैंपियन खिताब 5 बार
  • एटीपी प्लेयर ऑफ द ईयर खिताब 5 बार
  • साल 2019 में डेविस कप मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ ने थामा बल्ला, जमकर हुई 'रनों की बारिश'

 

4 टेनिस टूर्नामेंट का प्रदर्शन तय करता है वर्ल्ड टेनिस रैंकिंग इसके साथ ही राफेल नडाल ने अपने करियर में 22 ग्रैंड स्लैम भी जीते। लेकिन ये करियर ग्रैंड स्लैम होता क्या है और ये पूरा कैसे किया जाता है, आज लगे हाथ आपको यह भी बता देते हैं। दरअसल वर्ल्ड रैंकिंग में रैंक करने के लिए साल के 4 टेनिस टूर्नामेंट की परफॉर्मेंस सबसे ज्यादा मायने रखती है। ये हैं ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, विम्बलडन तथा यूएस ओपन। इसलिए इन टूर्नामेंट्स को मेजर टूर्नामेंट कहा जाता है। इनमें से ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन दोनों हार्ड कोर्ट पर, जबकि फ्रेंच ओपन मिट्टी पर और विंबलडन घास के कोर्ट पर खेला जाता है।

यह होता है करियर ग्रैंड स्लैम यदि एक सिंगल्स खिलाड़ी या डबल्स टीम उसी वर्ष में चारों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतती है, तो यह कहा जाता है कि उसने "ग्रैंड स्लैम" हासिल किया है। अगर कोई खिलाड़ी या टीम सभी चारों टूर्नामेंट लगातार जीतती है, लेकिन उसी कैलेंडर वर्ष में नहीं, तो उसे "नॉन-कैलेंडर इयर ग्रैंड स्लैम" कहा जाता है। वहीं करियर में किसी भी समय चारों टूर्नामेंट जीतना, चाहे लगातार न भी हों, तो एक "करियर ग्रैंड स्लैम" कहलाता है। चारों मेजर के साथ-साथ ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में टेनिस में स्वर्ण पदक जीतने को 1988 से "गोल्डन स्लैम" कहा जाता है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?