ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में नहीं खेली जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
- Ashish
- October 10, 2024
New Delhi
2025 में पाकिस्तान में खेली जाने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) को लेकर एक बड़ी खबर आयी है। ICC पाकिस्तान में होने वाली ट्रॉफी को पाकिस्तान से बाहर करने को विचार कर रहा है। भारतीय टीम के चक्कर में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इस टूर्नामेंट के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है बता दे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने पाकिस्तान में अपने खिलाड़ियों को भेजने से माना कर दिया है ऐसे में ICC तथा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का सिरदर्द बढ़ गया है
पाकिस्तान में 1996 के बाद नहीं हुआ है ICC टूर्नामेंट
आईसीसी ने कुछ ही साल पहले पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी दी थी। उस के बाद से एक सवाल सबसे अहम रहा है क्या टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएगी? यही सवाल पाकिस्तान में होने जा रहे ICC के टूर्नामेंट की राह में सबसे बड़ी रुकावट बना हुआ है। जहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट के आयोजन के लिए अपने 2-3 स्टेडियम को फिर से तैयार कर रहा है और टीम इंडिया के लिए दावा भी कर रहा है की वह पाकिस्तान आएगी। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने अपने जवाब में कोई बदलाव नहीं किया है. भारतीय बोर्ड का साफ कहना है कि टीम इंडिया (Team India) के पाकिस्तान जाने का फैसला सिर्फ भारत सरकार ही कर सकती है।
ICC कर रहा है तीन विकल्प पर विचार
पहला विकल्प: पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही कराया जाए. हालांकि इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है
2. दूसरा विकल्प: चैम्पियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के आधार पर करायी जाए। इसके तहत भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई या श्रीलंका में खेल सकती है. इसके तहत सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले भी दुबई या श्रीलंका में होंगे.
3. तीसरा विकल्प: आखिरी विकल्प यही है कि चैम्पियंस ट्रॉफी को पूरी तरह से शिफ्ट कर दिया जाए. यानी पूरे टूर्नामेंट को ही पाकिस्तान से बाहर कराया जा सकता है। इसमें दुबई, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका में से किसी भी एक देश में चुना जा सकता है, जहां यह टूर्नामेंट हो सके।
आखिरी 2 विकल्प पर हो सकता है काम
भारत सरकार ने BCCI को कोई अनुमति नहीं दी है कि वो भारतीय टीम को पाकिस्तान भेज सके. ऐसे में ICC के पास अंतिम दो विकल्प पर काम करने के अलावा कोई दूसरा विकल्म दिख नहीं रहा है.हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूरी तरह से टूर्नामेंट को अपने घर में कराए जाने पर अडिग है. जिस पर अंतिम फैसला नवंबर में आ सकता है क्योंकि एक दिसंबर से जय शाह ICC चेयरमैन का पद संभालने वाले हैं.
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..