Dark Mode
  • day 00 month 0000
उदयपुर में आतंक मचा रहा पैंथर ढेर, वन विभाग की टीम ने मारी गोली

उदयपुर में आतंक मचा रहा पैंथर ढेर, वन विभाग की टीम ने मारी गोली

Udaipur News : पिछले कई दिनों (several days) से लगातार पैंथर (panther) आतंक मचा रहे है। जिसके चलते वन विभाग (forest department) की टीम ने पैंथर को गोली मार दी है । जो स्थानीय लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी बनकर घूम रहा था। वहीं वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

 

उदयपुर में आतंक मचा रहा पैंथर ढेर, वन विभाग की टीम ने मारी गोली

उदयपुर (Udaipur) के गोगुंदा (Gogunda) क्षेत्र में पिछले कई दिनों से पैंथर (panther) लगातार स्थानीय लोगों (local people) को अपना निशाना बना रहे है। जिसमें लगभग 10 को अपना शिकार बनाया है। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन (rescue operation) शुरू किया । वहीं पिछले दो दिन पहले ही पैंथर ने एक महिला को अपना शिकार बनाया था । शुक्रवार की सुबह वन विभाग (forest department) की रेस्क्यू टीम ने पैंथर को गोली मार दी।

ग्रामीणों ने 1 पैंथर को उतारा मौत के घाट

आपको बता दें कि बीते कई दिनों पहले नाथद्वारा (Nathdwara) क्षेत्र के गुस्साए स्थानीय लोगों ने एक पैंथर को मौत को घाट उतार दिया था । पैंथर (panther) के लगातार हमलों के कारण ग्रामीणों में आक्रोश था।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?