Dark Mode
  • day 00 month 0000
Skin glow Tips: दिवाली के बाद अपने चेहरे पर करें ये ट्राई, चमक उठेगी आपकी त्वचा

Skin glow Tips: दिवाली के बाद अपने चेहरे पर करें ये ट्राई, चमक उठेगी आपकी त्वचा

दिवाली पर पॉलुशन के बाद चेहरे पर कालापन, पिंपल जैसी समस्याओ से आप का चेहरा दो-चार होता है। चेहरे पर निखार पाने के लिए महिलाएं तरह-तरह के ट्रीटमेंट्स लेती हैं। वहीं पार्लर पर जा कर महंगे फेशियल भी करवाती हैं। सॉफ्ट और ग्लोइंग स्किन (Soft and Glowing Skin) हर किसी को पसंद होती है, ये लुक में चार चांद लगाती है। वैसे तो अच्छी स्किन के लिए पौष्टिक डायट को सब से अच्छा माना गया है जरूरी है और स्किन की रंगत को निखारने के लिए नेचुरल (Natural) चीजों का इस्तेमाल करना जरूरी है। यहां हम उन चीजों के बारे में बता रहे हैं जिससे आप आसानी से फेशियल कर सकते हैं।

 

दही से साफ हो जाएगी स्किन

दही स्किन पर नेचुरल मॉइस्चराइजर (Natural Moisturizer) की तरह काम करता है। इसके इस्तेमाल से स्किन हेल्दी बनी रहती है। इसकी मदद से आप फेशियल (Facials) भी कर सकते हैं। इसके लिए दही से चेहरे को साफ करें। फिर दही में चावल का आटा और हल्दी मिलाकर स्क्रब करें। मसाज के लिए दही में शहद या एलोवेरा जेल को मिलाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। अंत में दही और चंदन मिलाकर फेस पैक बनाएं।

 

एलोवेरा जेल (Aloevera gel) से स्किन फील करेगी फ्रेश

स्किन के लिए एलोवेरा जेल काफी ज्यादा फायदेमंद होता है। इसमें एंटी- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो चेहरे पर प्रोटेक्टिव लेयर (Protective Layer) बनाते हैं। सबसे पहले एलोवेरा जेल को चेहरे पर लगाएं और साफ करें। फिर एलोवेरा जेल में ओट्स का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे स्क्रब करें। मसाज करने के लिए एलोवेरा जेल में खीरे का रस मिलाएं और फिर चेहरे की मालिश करें। अब पैक लगाने के लिए एलोवेरा जेल में गुलाब जल और विटामिन ई मिलाएं।

 

कच्चे दूध से करें फेशियल

कच्चा दूध स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। साफ चेहरे पर एक चम्मच कच्चा दूध लगाएं और फिर इसे रूई की मदद से साफ करें। अब इससे फेशियल करने के लिए कच्चे दूध में बेसन मिलाएं और स्क्रब करें। एलोवेरा जेल और कच्चे दूध को एक साथ मिलाएं और फिर मालिश करें। अंत में एक चम्मच कच्चे दूध में मुल्तानी मिट्टी, शहद और गुलाब जल मिलाएं।

 

 

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?