Delhi Pollution: दिल्ली में फैले प्रदूषण को लेकर सख्त सुप्रीम कोर्ट, ग्रैप-4 लागू करने में देरी क्यों?
- Ashish
- November 18, 2024
Delhi Pollution: प्रदूषण की वजह से गैस चैंबर बन रही राजधानी में आज से ग्रैप 4 लागू कर दिया गया है। हालांकि आज भी कई जगहों पर AQI 400 के पार दर्ज किया गया। प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है। बता दें कि राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 14 नवंबर को एक याचिका कोर्ट में दाखिल की गई थी। जिसपर आज जस्टिस अभय एस ओका और जस्टिस ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच सुनवाई कर रही है ।दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्थिति गंभीर हो गई है। इस समस्या से निपटने के लिए, दिल्ली सरकार ने ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत कई प्रतिबंध लगाए हैं।
कोर्ट ने दिल्ली सरकार से पूछे सख्त सवाल
पीठ ने सवाल करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार बताए कि GRAP की गाइडलाइन क्या है? वहीं, ग्रैप को लागू करने के लिए कौन मॉनिटर कर रहा है। प्रदूषण को कम करने के लिए आखिर क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि राजधानी दिल्ली में जब AQI 401 12 नवंबर को पार कर गया था, फिर GRAP 4 को लागू करने में इतनी देरी क्यों की गई।
दिल्ली में खतरनाक स्थिति में पहुंचा प्रदूषण
राजधानी दिल्ली में इस समय प्रदूषण अपने खरनाक स्थिति को भी पार करते नजर आ रहा है। राजधानी दिल्ली के साथ पूरे एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत महसूस हो रही है। जहरीली हवा ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आज सुबह 8 बजे से राजधानी दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथे चरण लागू कर दिया गया है।
दिल्ली का AQI जानिए
राजधानी दिल्ली में रविवार को वायु गुणवत्ता और खराब स्थिति में पहुंच गई थी। दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई 441 दर्ज किया गया था। ये प्रदूषण की सबसे गंभीर श्रेणी माना जाता है। दिल्ली देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर बन गया। राजधानी दिल्ली से सटे हरियाणा के जिले बहादुरगढ़ का AQI 445 दर्ज किया गया था।
क्या होता है एक्यूआई
उल्लेखनीय है कि वायु गुणवत्ता सूचकांक एक नंबर होता है, जिसके जरिए हवा की गुणवत्ता को आंकने का काम किया जाता है। इससे हवा में मौजूद प्रदूषण के स्तर का भी पता लगाने की कोशिश की जाती है।
Comment / Reply From
You May Also Like
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..