Dark Mode
  • day 00 month 0000
आज से बदल जायेंगे UPI, WhatsApp और Amazon Prime से जुड़े नियम

आज से बदल जायेंगे UPI, WhatsApp और Amazon Prime से जुड़े नियम

1 जनवरी 2025 से डिजिटल पेमेंट, WhatsApp और Amazon Prime से जुड़े नियम आज बदल गए हैं। नए साल पर RBI ने UPI पेमेंट करने वाले यूजर्स को खुशी दी है। वहीं, WhatsApp ने कुछ स्मार्टफोन पर अपना सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। इन स्मार्टफोन में यूजर WhatsApp के जरिए न तो मैसेज भेज पाएंगे और न ही रिसीव कर पाएंगे। वहीं, Amazon Prime Video ने नए साल पर दूसरे OTT प्लेटफॉर्म की तरह डिवाइस लिमिट शुरू कर दी है। आइए जानते हैं आज से बदलने वाले नए नियमों के बारे में...

 

UPI 123Pay की बढ़ी लिमिट

भारतीय रिजर्व बैंक ने फीचर फोन यूजर्स के लिए शुरू की गई UPI 123Pay सर्विस की लिमिट बढ़ाने का फैसला किया है। पहले इसके जरिए यूजर एक बार में अधिकतम 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर सकते थे। 1 जनवरी 2025 से अब यह लिमिट बढ़ाकर 10 हजार रुपये कर दी गई है। स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोजाना की लिमिट फिलहाल सिर्फ 1 लाख रुपये है। हालांकि, हॉस्पिटल बिल समेत कई जरूरी सुविधाओं के लिए UPI पेमेंट करने पर यूजर्स को 5 लाख रुपये तक की लिमिट दी गई है।

 

इन स्मार्टफोन पर काम नहीं करेगा WhatsApp

दुनिया के सबसे लोकप्रिय इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp के लिए कुछ पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का सपोर्ट बंद कर दिया गया है। आज यानी 1 जनवरी 2025 से एंड्रॉयड किटकैट पर चलने वाले स्मार्टफोन पर WhatsApp काम नहीं करेगा। मेटा ने कुछ महीने पहले अपने ब्लॉग के जरिए यह जानकारी दी थी। गूगल के इस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को करीब 10 साल पहले लॉन्च किया गया था।

 

पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम में सुरक्षा संबंधी दिक्कतों के चलते WhatsApp ने इसका सपोर्ट बंद करने का फैसला किया है। WhatsApp इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स को नए मोबाइल डिवाइस की जरूरत होगी। हालांकि, इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले सैमसंग, मोटोरोला, एचटीसी, एलजी और सोनी के स्मार्टफोन का इस्तेमाल बहुत कम लोग करते हैं।

 

Amazon Prime से जुड़े नियम

Amazon Prime Video OTT के लिए आज यानी 1 जनवरी 2025 से डिवाइस लिमिट कम कर दी गई है। यूजर एक साथ अधिकतम दो टीवी पर Amazon Prime Video एक्सेस कर पाएंगे। दो से ज्यादा टीवी पर Prime Video एक्सेस करने के लिए यूजर्स को अलग से मेंबरशिप लेनी होगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक मोबाइल डिवाइस के लिए लिमिट के बारे में जानकारी शेयर नहीं की है।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
11%
No
89%

Talk to us?