Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव, बीजेपी विधायकों का हंगामा
- Ashish
- November 4, 2024
Jammu Kashmir: अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में पहली बार चुनाव हुए। नई सरकार बनते ही यह मुद्दा फिर गरमा गया है। दरअसल, विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है। सत्र के पहले दिन पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक वहीद पारा ने यह मुद्दा उठाया। वह पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ नजर आईं। उन्होंने सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया। पूर्ववर्ती राज्य को दिए गए विशेष दर्जे को बहाल करने का आह्वान किया। मामले को लेकर सदन में काफी हंगामा हुआ।
पुलवामा से विधायक ने यह प्रस्ताव नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के वरिष्ठ नेता और 7 बार के विधायक अब्दुल रहीम राथर के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के पहले अध्यक्ष चुने जाने के तुरंत बाद पेश किया। प्रस्ताव पेश करते हुए वहीद पारा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह सदन (जम्मू-कश्मीर का) विशेष दर्जा खत्म करने का विरोध करता है पार्टी के सभी 28 विधायक इस कदम का विरोध करने के लिए एक साथ खड़े हो गए।
भाजपा ने पीडीपी (PDP) विधायक वहीद पारा को निलंबित करने की मांग की
भाजपा विधायक श्याम लाल शर्मा ने पारा पर विधानसभा नियमों का उल्लंघन कर प्रस्ताव लाने का आरोप लगाया। इसके लिए उन्होंने उनके निलंबन की भी मांग की। राठर ने बार-बार विरोध कर रहे सदस्यों से अपनी सीटों पर बैठने का अनुरोध किया। इसके बाद भी सदन में हंगामा होता रहा। हंगामे के बीच उन्होंने कहा कि प्रस्ताव अभी उनके पास नहीं आया है और जब आएगा तो वह इसकी जांच करेंगे। जब भाजपा सदस्य नहीं माने तो नेकां विधायकों ने सदन की कार्यवाही में बाधा डालने पर नाराजगी जताई। शोरगुल के बीच नेकां विधायक शब्बीर कुल्ले सदन के बीच में आ गए।
भाजपा (BJP) विधायकों ने अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव का विरोध किया
प्रस्ताव पेश किए जाने के तुरंत बाद जम्मू-कश्मीर के सभी 28 भाजपा विधायक विरोध में खड़े हो गए। इससे विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया। भाजपा विधायक शाम लाल शर्मा ने कहा कि विधानसभा नियमों का उल्लंघन कर प्रस्ताव लाया गया है। इसके चलते वहीद पारा को निलंबित किया जाना चाहिए। सभा अध्यक्ष रहीम राठर ने सदन में शांति बनाए रखने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बार-बार विधायकों से अपनी सीटों पर बैठने को कहा, लेकिन कोई भी उनकी बात सुनने को तैयार नहीं था। उन्होंने कहा कि अभी उनके पास प्रस्ताव नहीं आया है। जब आएगा, तब हम इसकी जांच करेंगे।
Tags
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (297)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (102)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (60)
- दिल्ली (53)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (115)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..