Dark Mode
  • day 00 month 0000
Petrol-Diesel : पेट्रोल पंप डीलरों को दिवाली पर मिली बड़ी सौगात, कम होंगे डीजल-पेट्रोल के दाम

Petrol-Diesel : पेट्रोल पंप डीलरों को दिवाली पर मिली बड़ी सौगात, कम होंगे डीजल-पेट्रोल के दाम


Petrol-Diesel: दिवाली के मौके पर केंद्र सरकार ने देश के करोड़ों लोगों को इस शुभ अवसर पर बड़ी सौगात दी है। केंद्र सरकार ने कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट में कमी की है, जो कि पेट्रोल-डीजल डीलरों की 7 साल से चली आ रही मांग को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस निर्णय के तहत डीलर मार्जिन को बढ़ा दिया गया है, जिससे डीलरों को बेहतर लाभ मिलेगा और वे अपने व्यापार को सुचारु रूप से चला सकेंगे। इसके अलावा ऑयल मार्केटिंग कंपनियों जैसे आईओसी ने दूरदराज के उपभोक्ताओं को फायदा पहुंचाने के लिए इंटर-स्टेट माल ढुलाई को रैशनलाइज करने का भी बड़ा फैसला लिया है। इसका अर्थ है कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) के पेट्रोल और डीजल डिपो से दूरदराज की जगहों से जो तेल मंगाया जाता है, उसके लिए भी ढुलाई की दरों में बदलाव किया गया है। ये बदली हुई दरें 30 अक्टूबर 2024 से लागू हो चुकी हैं।

 

 

पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने फैसले का किया स्वागत

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने तेल कंपनियों के द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी के फैसले का स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट लिखा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिक सुविधाओं को देश के बाकी हिस्सों के बराबर लाना है। उन्होंने लिखा कि डीलर कमीशन में वृद्धि से लगभग सात करोड़ नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। पिछले 7 वर्षों से लंबित कमीशन की मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलर्स और देशभर के 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर काम करने वाले लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशहाली आएगी। इन ऐतिहासिक निर्णयों का मार्ग मोदी सरकार और सभी पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशनों द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णयों से प्रशस्त हुआ।

83 हजार पेट्रोल पंपों पर काम करते हैं 10 लाख कर्मचारी

पिछले 7 वर्षों से लंबित इस मांग के पूरा होने से पेट्रोल पंप डीलरों और देशभर में 83,000 से अधिक पेट्रोल पंपों पर कार्यरत लगभग 10 लाख कर्मचारियों के जीवन में खुशी और संतोष की लहर दौड़ेगी। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इन ऐतिहासिक निर्णयों का मार्ग मोदी सरकार और सभी पेट्रोल डीलर एसोसिएशनों द्वारा लिए गए सकारात्मक निर्णयों से प्रशस्त हुआ। पिछले कुछ महीनों के दौरान हमने कई बार बैठक की। साथ ही हम सभी लंबित अदालती मामलों को वापस लेने पर भी सहमत हुए हैं।

आपके लिए क्या है इस फैसले का मतलब

जिन राज्यों में चुनाव के तहत आचार संहिता लागू है, उन्हें छोड़कर देश के कई राज्यों में डीलर मार्जिन और कमीशन को बढ़ाया गया है। इसके अलावा सबसे बड़ा फायदा ये है कि आम ग्राहकों के लिए कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हो गया है। जैसे कि ओडिशा, छत्तीसगढ़, अरुणाचल प्रदेश और हिमाचल प्रदेश जैसे कई राज्य हैं जहां पेट्रोल-डीजल के दाम घटेंगे। सरकार के फैसले के बाद ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इंट्रा-स्टेट फ्रेट रेशनलाइजेशन (Intra-State Freight Rationalisation) का भी फैसला किया है जिसके बाद डीलरों को दूसरे राज्यों से तेल मंगाने पर अच्छे मार्जिन-कमीशन मिलेंगे। इसका फायदा रिट्ल ग्राहकों तक पहुंचाया जाएगा तो ग्राहकों के लिए पेट्रोल-डीजल सस्ता होगा।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
10%
No
90%

Talk to us?