Dark Mode
  • day 00 month 0000
INDW vs NZW 2nd ODI series: मेहमानों की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर

INDW vs NZW 2nd ODI series: मेहमानों की जीत के साथ सीरीज 1-1 से बराबर

कप्तान सोफी डिवाइन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand Women's Cricket Team) ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भारत को 76 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने मेजबान टीम के साथ सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच 29 अक्टूबर को सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने रविवार को खेले गए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 259 रन बनाए, वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 47.1 ओवर में 183 रनों पर ऑलआउट हो गई।

भारत की ख़राब शुरुआत
260 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों ने बची हुई कसर पूरी कर दी। भारत की ओर से राधा यादव ने सर्वाधिक 48 रनों की पारी खेली, जबकि साइमा ठाकुर ने 29 रनों का योगदान दिया। स्मृति मंधाना खाता भी नहीं खोल सकीं। यास्तिका भाटिया ने 12, कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 24, जेमिमा रोड्रिग्स ने 17, तेजल ने 15, अरुंधति रेड्डी ने 2 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से लिया ताहुहू और सोफी डिवाइन ने 3-3 विकेट लिए, जबकि ईडन कार्सन और जेस केर ने 2-2 विकेट लिए।

मेहमान को ठोस शुरुआत
इससे पहले न्यूजीलैंड (NZW) की सलामी बल्लेबाज सूजी बेट्स (70 गेंदों पर 58 रन) और जॉर्जिया प्लिमर (50 गेंदों पर 41 रन) ने 16 ओवर के अंदर 87 रनों की साझेदारी कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इसके बाद भारत ने तीन विकेट चटकाकर मैच में वापसी की। लेकिन एक बार फिर कीवी टीम की ओर से सोफी डिवाइन (79 रन, 86 गेंद) और मैडी ग्रीन (42 रन, 41 गेंद) ने 5वें विकेट के लिए 83 गेंदों पर 82 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। दो अहम साझेदारियों की बदौलत न्यूजीलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट पर 259 रन बनाए। भारत की ओर से राधा यादव ने 4 जबकि दीप्ति शर्मा ने 2 विकेट लिए। साइमा ठाकुर और प्रिया मिश्रा ने 1-1 विकेट लिया।

राधा यादव (Radha Yadav) अकेले खेलती हैं
भारत की तरफ से कल का दिन राधा यादव के नाम रहा। उन्होंने बॉल्विंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनो सुबो में कमाल किया । राधा ने 4 विकेट लिए, 3 कैच पकडे तथा 48 रनो को बहुमूल्य पारी भी खेली बता दे की राधा 9 नंबर पर बैटिंग करने आयी थी पर वह टॉप स्कोरर रही

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?