Khalistani Attack on Temple : कनाडा में हिंदू मंदिर पर भारत विरोधी तत्वों का हमला, जस्टिन ट्रूडो बोले- हर कनाडाई को धार्मिक स्वतंत्रता
- Neha Nirala
- November 4, 2024
Khalistani Attack on Temple : कनाडा के एक हिंदू मंदिर में श्रद्धालुओं पर खालिस्तानी (Khalistani) समर्थकों ने हमला कर दिया। घटना का वीडियो साझा करते हुए भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों को खुली छूट मिल रही है। ये घटना ब्रैम्पटन (Brampton) के हिन्दू सभा मंदिर (Hindu Sabha Mandir) की है। वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Canadian Prime Minister Justin Trudeau) ने इस घटना की निंदा की है।
भारतीय उच्चायोग ने हिंसा की घटनाओं को बताया निराशाजनक
वहीं कनाडा के ब्रैम्पटन में एक वाणिज्य दूतावास शिविर के बाहर 'भारत विरोधी' तत्वों ने भी हिंसा की। इसे लेकर भारतीय उच्चायोग (Indian High Commission) ने कनाडा में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा पर चिंता जताई है। उच्चायोग ने कहा कि आगे से कोई भी कार्यक्रम स्थानीय अधिकारियों द्वारा किए गए "सुरक्षा इंतजामों पर निर्भर" होगा। उच्चायोग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि हमने आज (3 नवंबर) टोरंटो के पास ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के साथ मिलकर आयोजित काउंसलर कैंप (Counselor Camp) के बाहर भारत विरोधी तत्वों द्वारा की गई हिंसक गड़बड़ी देखी है। बयान में 2 और 3 नवंबर को वैंकूवर और सरे में आयोजित काउंसलर कैंप के दौरान हुई गड़बड़ी की अन्य घटनाओं पर भी ध्यान आकर्षित किया गया। भारतीय मिशन ने इन घटनाओं को बेहद निराशाजनक बताया और कहा कि नियमित काउंसलर कार्य के लिए इस तरह की गड़बड़ी की "अनुमति" दी जा रही है।
PRESS RELEASE
— India in Canada (@HCI_Ottawa) November 4, 2024
"Violent disruption outside consular camp in Brampton, Ontario (Nov 3)"@MEAIndia @IndianDiplomacy @diaspora_india @cgivancouver @IndiainToronto pic.twitter.com/V7QNMmA4eR
स्थानीय अधिकारियों के सुरक्षा इंतजामों पर निर्भर करेगा काउंसलर कैंपों का आयोजन
उच्चायोग ने यह भी कन्फर्म किया कि गड़बड़ी के बावजूद, भारतीय और कनाडाई आवेदकों को 1000 से ज्यादा बर्थ सर्टिफिकेट जारी किए गए। बयान में कहा गया कि इन घटनाओं और भारतीय राजनयिकों और अधिकारियों के लिए लगातार खतरों के मद्देनजर, स्थानीय आयोजन स्थल और स्थानीय उपस्थित लोगों के लिए आयोजित किए जाने वाले काउंसलर कैंपों का आयोजन स्थानीय अधिकारियों द्वारा उनके लिए किए गए सुरक्षा इंतजामों पर निर्भर करेगा।
जस्टिन ट्रूडो बोले- हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्रता से पालन करने का अधिकार
उधर कनाडा के विपक्षी नेता पियरे पोलीवरे ने हिंदू सभा मंदिर पर हुए हमले की निंदा करते हुए इसे "पूरी तरह से अस्वीकार्य" बताया है। कनाडा के सांसद चंद्र आर्य ने भी मंदिर पर हमले की निंदा की और कहा कि खालिस्तानी चरमपंथियों ने "रेड लाइन क्रॉस कर ली है", जो कनाडा में बेशर्म हिंसक उग्रवाद के उदय को उजागर करता है। इसके साथ ही कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने भी इस हमले की निंदा की है। धार्मिक स्वतंत्रता के महत्व पर जोर देते हुए ट्रूडो ने कहा कि प्रत्येक कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। ट्रूडो ने एक्स पोस्ट में लिखा कि ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर में आज हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र और सुरक्षित तरीके से पालन करने का अधिकार है। पोस्ट में समुदाय की सुरक्षा और इस घटना की जांच के लिए तेजी से प्रतिक्रिया देने के लिए पील की स्थानीय पुलिस का आभार भी जताया गया।
OSGC समुदाय ने भी की हमले की निंदा
वहीं ओंटारियो सिख और गुरुद्वारा काउंसिल (OSGC) ने ब्रैम्पटन में हिंदू सभा मंदिर के बाहर हुई हिंसा की निंदा की है। काउंसिल की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मंदिर के बाहर की घटना हमारे समुदाय में समझ और आपसी सम्मान की आवश्यकता की एक दुःखद याद दिलाती है। ओएसजीसी सभी समुदाय के सदस्यों की सुरक्षा और भलाई सुनिश्चित करने और एक ऐसे वातावरण का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध है, जहां लोग सुरक्षित महसूस कर सकें। बयान में आगे कहा गया कि हम स्थानीय अधिकारियों से इस घटना की गहन जांच करने का आह्वान करते हैं और यह स्पष्ट करते हैं कि हमारे समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।
भारत-कनाडा के बीच बढ़ता जा रहा तनाव
जानकारों की मानें तो पिछले कुछ समय में भारत-कनाडा के रिश्तों में तनाव लगातार बढ़ रहा है। वहीं हिंदू मंदिर सभा के बाहर हुए इस हमले से भारत-कनाडा के बीच के आपसी रिश्तों में खटास और ज्यादा बढ़ सकती है।
Comment / Reply From
महत्वपूर्ण खबर
Categories
- देश (298)
- अपराध (50)
- मनोरंजन (121)
- शहर और राज्य (103)
- दुनिया (145)
- खेल (90)
- धर्म - कर्म (111)
- व्यवसाय (66)
- राजनीति (182)
- हेल्थ (48)
- महिला जगत (18)
- राजस्थान (114)
- हरियाणा (27)
- मध्य प्रदेश (8)
- उत्तर प्रदेश (61)
- दिल्ली (54)
- महाराष्ट्र (44)
- बिहार (17)
- टेक्नोलॉजी (64)
- न्यूज़ (36)
- मौसम (12)
- शिक्षा (22)
- नुस्खे (7)
- राशिफल (40)
- वीडियो (116)
Vote / Poll
क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..