Dark Mode
  • day 00 month 0000
नसरुल्लाह के बाद अब उसके दामाद के भी मारे जाने की खबर

नसरुल्लाह के बाद अब उसके दामाद के भी मारे जाने की खबर

इजराइल में बने युद्ध के हालातों के बीच एक बड़ी चौंकाने वाली खबर आई है। इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह (Hezbollah chief Hassan Nasrallah) के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को भी मारे जाने का दावा किया है। एक न्यूज एजेंसी के हवाले से बताया गया कि इजराइली सेना ने कल बुधवार को सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला किया था। इसमें हसन जाफर अल-कासिर मौत हो गई है। इस हमले में उसके साथ 2 और लोग मारे जाने का भी दावा किया गया है। इससे पहले इजरायल ने एक अन्य हवाई हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह को भी मार गिराया था।

 

इजरायल ने किया था हमला, 80 टन के बम से ध्वस्त किया आतंक का अड्डा
बता दें इजराइल ने ये हमला 27 सितंबर को राजधानी बेरूत में किया था। हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर करीब 80 टन बम से किए गए इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ नसरुल्लाह की मौत हो गई थी। नसरुल्लाह के अलावा उसकी बेटी जैनब की भी इस हमले में मौत हो गई थी।

 

शुक्रवार को निकाला जाएगा नसरुल्लाह का जनाजा, 27 सितंबर के हमले में हुई थी मौत
गौरतलब है कि इजराइल इस समय एक साथ कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ रहा है। इजराइली सेना लेबनान में हिजबुल्लाह, गाजा में हमास, यमन में हूती विद्रोही के अलावा सीरिया और ईरान का सामना कर रहा है। जानकारी के मुताबिक इजराइली हमले में 27 सितंबर को मारे गए हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरुल्लाह का जनाजा शुक्रवार को निकाला जाएगा। हालांकि इसकी जगह और समय को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

 

खामेनेई ने 17 सितंबर को हुए पेजर अटैक के बाद भिजवाया था नसरुल्लाह के पास संदेश
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खामेनेई ने 17 सितंबर के पेजर हमले के बाद नसरुल्लाह को मैसेज भिजवाया था कि वह ईरान आ जाए। खामेनेई ने कहा था कि हिजबुल्लाह के भीतर इजराइली एजेंट हैं और वह उन्हें मारने की योजना बना रहे हैं। नसरल्लाह ने इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (IRGC) के टॉप कमांडर ब्रिगेडियर जनरल अब्बास निलफोरुशन को हिजबुल्लाह चीफ को बेरूत जाकर यह मैसेज देने को कहा था। इजराइली हमले में IRGC कमांडर की भी मौत हो गई। वह उस वक्त नसरल्लाह के ही साथ था। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि खामेनेई तेहरान में सरकारी पदों पर इजराइली घुसपैठ को लेकर बहुत चिंतित हैं।

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?