Dark Mode
  • day 00 month 0000
Israel Hezbollah War : हिजबुल्ला ने अब इजरायली पीएम के घर को बनाया निशाना, ड्रोन अटैक से एयर डिफेंस सिस्टम में लगाई सेंध

Israel Hezbollah War : हिजबुल्ला ने अब इजरायली पीएम के घर को बनाया निशाना, ड्रोन अटैक से एयर डिफेंस सिस्टम में लगाई सेंध

Israel Hezbollah War : हिज्बुल्ला (Hezbollah) ने लेबनान (Lebnan) से इजरायल (Israel) की इमारत पर ड्रोन अटैक (Drone Attack) किया है। हमले में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Prime Minister Benjamin Netanyahu) के घर को निशाना बनाने की कोशिश की गई। इजरायल में हाइफा कैसरिया (Haifa Caesarea) इलाके में यह हमला किया गया। प्रधानमंत्री नेतन्याहू (PM Netanyahu) के प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री के घर की तरफ एक यूएवी (मानव रहित हवाई वाहन) लॉन्च किया गया था। हालांकि प्रधानमंत्री और उनकी पत्नी उस वक्त वहां मौजूद नहीं थे। इसके साथ ही बयान में यह भी बताया गया कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं इजरायली सुरक्षा बलों ने भी इस हमले की पुष्टि की है। उनकी ओर से कहा गया ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा, जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। आईडीएफ का कहना है कि आज सुबह हाइफा क्षेत्र में बजने वाले वॉर्निंग सायरन लेबनान से दागे गए रॉकेट से बज उठे थे।

 

इजरायली एयर डिफेंस सिस्टम को भेदने में कामयाब रहा हिजबुल्ला का ड्रोन अटैक

बताया जा रहा है कि जिस ड्रोन से यह हमला किया गया, वह सीधे अपने लक्ष्य को हिट करने में सक्षम था। इजरायली सुरक्षा बलों के मुताबिक ड्रोन उसका एयर डिफेंस सिस्टम (Air Defense System) भेदने में कामयाब रहा। ऐसे में यह राष्ट्र की सुरक्षा में एक बड़ी चूक है। इज़रायली सेना के अनुसार लेबनान से हाइफ़ा की तरफ 3 ड्रोन आए। इजरायली सेना (Israeli Army) इनमें से सिर्फ 2 का ही पता लगा सकी, जिन्हें समय रहते रोक दिया गया, जबकि तीसरे ड्रोन ने कैसरिया में एक इमारत पर सटीक हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने भी हमले की पुष्टि करते हुए कहा कि धमाका बहुत तेज था।

 

ये भी पढ़ें- इजरायली पीएम नेतन्याहू का दावा- हिजबुल्ला के ठिकानों से मिले आधुनिक रूसी हथियार

 

पहले 1 घंटे तक आसमान में की रैकी, उसके बाद ड्रोन ने किया हमला

जानकारी के मुताबिक ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी से उड़ा और सीधे कैसरिया में एक इमारत से टकराया, जिसके छर्रे एक पड़ोसी इमारत तक पहुंच गए। वहीं इजरायली सेना ने बताया कि अटैक करने से 1 घंटे पहले तक ये ड्रोन इसी क्षेत्र के आसमान में मंडराता रहा और इसके बाद इसने इमारत पर हमला किया। गौरतलब है कि यह हमला ऐसे समय में हुआ है, जब हिजबुल्ला ने लेबनान पर हुए क्रूर इजरायली हमले और गाजा में नरसंहार के जवाब में अपने अभियानों को बढ़ाने की कसम खाई है।

 

ये भी पढ़ें- ईरान पर बड़े हमले की तैयारी कर रहा इजरायल, PM नेतन्याहू ने बाइडन को दी जानकारी

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?