Dark Mode
  • day 00 month 0000
Israel-Hezbollah War : हिजबुल्ला का इजरायल पर सबसे घातक ड्रोन हमला, 4 सैनिकों की गई जान, 70 से ज्यादा घायल

Israel-Hezbollah War : हिजबुल्ला का इजरायल पर सबसे घातक ड्रोन हमला, 4 सैनिकों की गई जान, 70 से ज्यादा घायल

Israel-Hezbollah War : हिजबुल्लाह ने एकबार फिर से इजरायल (Israel) को अपने घातक ड्रोन हमले (Drone Attack) का निशाना बनाया है। इजरायल के बिनयामीना मिलिट्री बेस (Binyamina Military Base) पर हिजबुल्लाह (Hezbollah) ने सबसे घातक ड्रोन हमला किया। इजरायली सेना के मुताबिक रविवार देर रात हुए हमले में उसके 4 सैनिकों की जान चली गई (4 Israely Soldiers Killed), जबकि लगभग 70 सैनिक घायल हुए हैं, इनमें से 7 सैनिकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सेना के सभी घायल जवानों को हेलीकॉप्टर की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं हमले में हताहत हुए जवानों के परिवारों को इजरायली सेना की ओर से सूचित कर दिया गया है।

 

समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसे ड्रोन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हिजबुल्लाह ने अपने 2 आत्मघाती ड्रोन से इजरायल के बिनयामीना मिलिट्री बेस पर हमला किया। ये ड्रोन समुद्र के रास्ते इजरायल में घुसे। ये हिजबुल्लाह के सबसे प्रमुख आत्मघाती मिरसाद ड्रोन बताए जा रहे हैं। इन्हें ईरान में अबाबिल-टी के नाम से भी जाना जाता है। इजरायली शोध संस्थान अल्मा सेंटर के मुताबिक हिजबुल्लाह का यह ड्रोन 120 किलोमीटर की रफ्तार से हमला करने की क्षमता रखता है। वहीं 370 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति से उड़ सकता है। इतना ही नहीं 40 किलोग्राम तक विस्फोटक ले जाने में भी सक्षम है। आकाश में 3,000 मीटर तक की ऊंचाई पर उड़ान भरने की ताकत रखता है।

 

हिजबुल्ला ने ली इजरायल पर रविवार को हुए हमले की जानकारी

वहीं हमले के बाद हिजबुल्लाह ने एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली (Hezbollah took responsibility of the attack) है। उसने कहा कि गुरुवार को बेरूत में किए गए 2 इजरायली हमलों के विरोध में एक इजरायली सैन्य प्रशिक्षण शिविर को निशाना बनाया है। चरमपंथी संगठन ने दावा किया कि हमले में 22 लोग मारे गए हैं। बता दें 2 दिन में यह इजरायल पर हुआ दूसरा ड्रोन हमला हुआ है। इससे पहले शनिवार को तेल अवीव के एक उपनगर में ड्रोन से हमला किया था। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ था।

 

ये भी पढ़ें- क्या था ईरान में धरती दहलने का कारण 'भूकंप या परमाणु परीक्षण'

 

 

गाजा पट्टी में भी जारी है इजरायल का सैन्य अभियान

उधर लेबनान (lebanon) के अलावा गाजा पट्टी में भी इजरायल का सैन्य अभियान लगातार जारी है। रविवार को गाजा पट्टी के नुसेरात में विस्थापित परिवारों को आश्रय देने वाले एक स्कूल पर इजरायली टैंक ने हमला किया। इसमें कम से कम 13 फिलिस्तीनी लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि कई अन्य घायल हैं। फिलिस्तीन (Palestine) के चिकित्सकों ने यह जानकारी साझा की।

 

विरोधियों के चौतरफा हमलों के बीच घिरा इजरायल, इन सभी गुटों को ईरान का समर्थन

गौरतलब है कि पिछले एक साल से इजरायल कई मोर्चों की जंग लड़ रहा है। दक्षिण-पश्चिम में जहां हमास ने इजरायल के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है वहीं उत्तर में इजरायल हिजबुल्लाह के निशाने पर है। इसी तरह उत्तर-पूर्व में सीरिया और ईराक के चरमपंथी गुट इजरायल को निशाना बनाने में जुटे हैं। वहीं सैकड़ों किलोमीटर दूर यमन से हूती विद्रोही भी मिसाइल दागने में जुटे हैं। इन सभी गुटों को इजरायल के खिलाफ ईरान का समर्थन प्राप्त है।

ये भी पढ़ें- Iran Israel War:इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू का ईरान पर निशाना

 

Comment / Reply From

Vote / Poll

क्या राजस्थान मे बेरोजगारी का मुद्दा खत्म हो चुका है ..

View Results
Yes
5%
No
95%

Talk to us?